Ashes 2019: आर्चर की बाउंसर पर चोटिल हुए स्मिथ ने कही बड़ी बात, इस मैच में हो सकती है वापसी

स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Ashes 2019: आर्चर की बाउंसर पर चोटिल हुए स्मिथ ने कही बड़ी बात, इस मैच में हो सकती है वापसी

image courtesy: Twitter

Advertisment

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कान के नीचे गर्दन पर गेंद लगने के कारण चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि वे गुरुवार से हेडिंग्ले में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकेंगे. स्मिथ को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद लग गई थी. वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आ सके थे और आईसीसी के नए नियमों के हिसाब से उनके स्थान पर मार्नस लाबुशने मैदान पर उतरे थे.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ चुनने की प्रक्रिया शुरू, गुरुवार तक हो सकता है सभी नामों का ऐलान

वेबसाइट ईएएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "दो टेस्ट मैचों के बीच समय कम है. मुझे पांच-छह दिन तक परखा जाएगा. हर दिन, कई बार देखा जाएगा कि मैं किस तरह का महसूस कर रहा हूं और क्या प्रगति हो रही है. मुझे उम्मीद है कि मैं तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकूंगा. यह निश्चित तौर पर मेडिकल स्टाफ के ऊपर निर्भर है. हमारी इस मसले पर बात होगी. मैं खेलने से पहले 100 फीसदी फिट होना चाहता हूं."

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में नंबर 4 का झमेला लगभग खत्म, रिषभ पंत नहीं बल्कि ये युवा बल्लेबाज करेगा बैटिंग

स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए थे. दूसरे टेस्ट मैच में भी वह टीम को बुरी स्थिति से निकाल ले गए थे और इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया था.

ये भी पढ़ें- बल्लेबाजों के लिए जल्द ही अनिवार्य हो सकता है 'नेक गार्ड', जानें क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

उन्होंने कहा, "मैं कुछ दिन अभ्यास करूंगा और तेज गेंदबाजों का सामना करूंगा ताकि मेरी प्रतिक्रिया के बारे में पता चल सके. कुछ टेस्ट हैं जो मुझे पास करने होंगे. अब समय ही बताएगा."

Source : आईएएनएस

steve-smith Jofra Archer England vs Australia Ashes series ashes ashes 2019 Steve Smith Injury Jofra Archer Bouncer
Advertisment
Advertisment
Advertisment