न्यूजीलैंड (New Zealand) के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) भारतीय कप्तान विराट कोहली और एशेज सीरीज पर ट्वीट करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ जारी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब 125 रनों की नाबाद पारी खेली तो जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रोरी बर्न्स के अब उनके पहले एशेज सीरीज की पहली पारी में विराट के पूरे एशेज करियर से भी ज्यादा रन हो गए हैं.'
जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) के इस ट्वीट को जहां कुछ लोगों ने मजाक बताया तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) के कद के हिसाब से यह सही ट्वीट नहीं था.
और पढ़ें: Global Canada T20 लीग में क्रिस गेल ने मचाया धमाल, 1 ओवर में जड़े 32 रन
प्रशंसकों ने जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'विराट कोहली ने एशिया कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सभी खिलाड़ियों से ज्यादा रन बनाए हैं.'
एक यूजर्स ने लिखा, 'यह आपकी अब तक की सबसे मजाकिया बात है.'
दूसरे यूजर्स ने लिखा, 'कम से कम वह (कोहली) आपकी तरह टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष तो नहीं कर रहे हैं.'
एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'जब मैंने गूगल पर यह सर्च किया कि जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) ने एशेज में कितने रन बनाए हैं और कितने विकेट लिए हैं तो फिर मेरे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दो बड़े जीरो दिखाई दिए. जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) का और जीरो का अच्छा संबंध है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आपने एक क्रिकेटर बनना क्यों पसंद किया.'
और पढ़ें: Friendship Day पर सचिन तेंदुलकर को याद आया बचपन, शेयर की यह तस्वीर, विनोद कांबली ने सुनाया किस्सा
प्रशंसकों के इतने सारे ट्वीट से परेशान होकर आखिरकार जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) को अपनी सफाई देनी पड़ी.
जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे नहीं लगता है कि आप लोग मेरे मजाक का मतलब समझ पाए हैं. मेरे मजाक का मतलब यह था कि कोहली एशेज में नहीं खेल सकते क्योंकि वह भारतीय हैं.'
Source : IANS