ENG vs AUS Ashes 2023 Live Streaming In India : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज 16 जून से शुरू होने वाली है. सैंकड़ों सालों से चली आ रही प्रतिद्वंदिता का इंतजार करोड़ों फैंस बेसब्री से करते हैं. भारत में भी एशेज सीरीज को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको अपकमिंग सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं. आखिर आप ये मैच कब कहां और किस चैनल पर देख सकेंगे.
16 जून से शुरू होगी एशेज सीरीज
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज शुक्रवार 16 जून से होने वाला है. सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में भारतीय समायनुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं आखिरी मैच 27 जुलाई से लंदन में आयोजित होगा.
कहां देख सकेंगे LIVE
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए TV पर LIVE टैलीकास्ट होगा. वहीं मोबाइल पर देखने के लिए आपको ‘सोनी लिव’ एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, क्योंकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग इसी ऐप पर होगी.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा से छिनेगी टीम इंडिया की कप्तानी ? BCCI अधिकारी ने बताई सच्चाई
किसने जीती थी पिछली सीरीज?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज को पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू सरजमीं पर 4-0 से अपने नाम की थी. लेकिन इस बार Ashes सीरीज इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जाएगी, ऐसे में इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है. अब यदि पिछली 5 एशेज सीरीज की बात करें, तो 3 सीरीज कंगारु टीम ने जीती है और सिर्फ 1 ही सीरीज रही, जिसमें इंग्लैंड ने अपना कब्जा जमाया है. वहीं एक सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई.
एशेज के लिए ऐसी है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम
इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डुकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया : मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोस इंग्लिस, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क.
यहां देखें Ashes 2023 का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच, 16 जून, बर्मिंघम
दूसरा टेस्ट मैच, 28 जून, लॉर्ड्स, लन्दन
तीसरा टेस्ट मैच, 6 जुलाई, लीड्स
चौथा टेस्ट मैच, 19 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट मैच, 27 जुलाई, ओवल, लन्दन
HIGHLIGHTS
- 16 जून से शुरू होगी एशेज सीरीज
- बर्मिंघम में होगा पहला मैच
- पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती थी सीरीज