Stuart Broad 600 Test Wickets : इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 299 रन बनाए, तो इंग्लैंड ने 8 विकेट झटके. मगर, इस बीच इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की चारों ओर चर्चा हो रही है, क्योंकि उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं. ब्रॉड ने अपना 600वां विकेट ट्रेविस हेड के रूप में लिया.
Stuart Broad ने पूरे किए 600 विकेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Stuart Broad ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. इस मैच में उतरने से पहले ब्रॉड के नाम पर 598 टेस्ट विकेट दर्ज थे. मगर, इस अनुभवी पेसर ने पहले उस्मान ख्वाजा को आउट किया और फिर ट्रेविस हेड को आउट कर अपने 600 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. इस आंकड़े को छूते ही ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
इससे पहले ये कारनामा उन्हीं के साथी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया. एंडरसन ने टेस्ट में 688 विकेट लिए हैं. ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में नंबर-1 पर मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है, जिन्होंने टेस्ट में 800 विकेट चटकाए हैं. वहीं पूर्व कंगारू स्पिनर शेन वॉर्न ने 708 टेस्ट विकेट लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झटके सबसे अधिक विकेट
Stuart Broad ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ब्रॉड 149 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. इस मामले में ब्रॉड ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयान बाथम को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 148 कंगारु बल्लेबाजों को चलता किया था. स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 27.57 के औसत से 600 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 बार फाइव विकेट बॉल लिया है और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है.