3 साल की बेटी को लेकर कॉन्फ्रेंस में क्यों पहुंचे ख्वाजा? VIDEO हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का सेंचुरी सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बेटी के साथ पहुंचे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ashes series usman khawaja attend press conference with his daughter

ashes series usman khawaja attend press conference with his daughter( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

एशेज सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. जहां, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने शानदार शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. उनका सेंचुरी सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वहीं, उस्मान दिन खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बेटी के साथ पहुंचे. जहां डैडी और डॉटर की प्यारी सी चिटचैट ने सभी का मन मोह लिया. इसका वडियो चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है.  

बेटी को क्यों लेकर कॉन्फ्रेंस में पहुंचे Usman Khawaja

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर Usman Khawaja बेहतरीन फॉर्म में है और उन्होंने बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट में शतक जड़ दिया है. उनके इस शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. मगर, इस वक्त ख्वाजा का प्रेस कॉन्फ्रेंस वाला वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वह अपनी बेटी आयशा के साथ पहुंचे हैं. ख्वाजा ने कहा, 'ये मुझसे दूर नहीं रहना चाहती थी.' तभी आयशा को अपनी उनकी छोटी बहन आयला के बारे में पूछते सुना गया. आयशा ने कहा, 'डैडी बेबी आयला यहां नहीं है. बेटी के प्यारे से सवाल पर ख्वाजा ने कहा कि हां, वह यहां नहीं है, बेबी आयला यहां नहीं है. वह अपनी मम्मा के साथ है, हम जल्द ही वापस जाएंगे. ठीक है? 2 मिनट'

शतक लगाने का बाद क्यों फेंका बैट

उस्मान ख्वाजा ने 199 गेंदों पर अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया. शतक लगाने के बाद उस्मान ने कुछ ऐसा सेलिब्रेशन किया, जो चर्चा में आ गया. असल में, सेंचुरी लगाने के बाद उस्मान ने अपना बल्ला हवा में उछाल दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे ऐसा करने की वजह पूछी गई, तो ख्वाजा ने कहा, मीडिया में क्या चल रहा है मैं ये नहीं पढ़ता हूं. लेकिन जब मैदान पर जाता हूं या फिर नेट्स पर प्रैक्टिस करता हूं और कहा जाता है कि मैं इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता. दर्शक मजाक उड़ाते हैं. इसलिए मेरा मानना है कि यह शतक ज्यादा भावनात्मक है.'

HIGHLIGHTS

  • ख्वाजा ने लगाया 14वां टेस्ट शतक
  • ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
  • बेटी के साथ कॉन्फ्रेंस में पहुंचे ख्वाजा
ENG vs AUS Ashes series Usman Khawaja
Advertisment
Advertisment
Advertisment