न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 से इंटरनेशनल क्रिकेट को करीब 18 साल बाद अलविदा कहने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि उन्हें अपने इस करियर के लंबे सफर से अब कोई शिकायत नहीं है।
नेहरा ने अपना आखिरी ओवर बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में डाला। यह मैच भारत 53 रनों से जीतने में कामयाब रहा। टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की यह पहली जीत है।
अपने भविष्य की योजना के बारे में नेहरा ने कहा कि अभी उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। नेहरा ने कहा, 'मैं केवल क्रिकेट जानता हूं। मैं नहीं जानता कि आगे क्या करूंगा। मैं बैठकर सोचूंगा कि आगे क्या करना है, शायद कोचिंग या फिर कॉमेंट्री।'
यह भी पढ़ें: ...जब नेहरामयी हुआ फिरोजशाह कोटला, कंधो पर बिठा कर टीम इंडिया ने दी विदाई
1999 में अजहरूद्दीन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले नेहरा का करियर 18 साल लंबा रहा है। हालांकि अपने आखिरी मैच में नेहरा विकेट नहीं ले पाए।
मैच के बाद नेहरा ने कहा, 'यह बहुत भावुक करने वाला लम्हा था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने घरेलू मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कहने का मौका मिला। मुझे अब भी साल 1997 याद है जब मैंने पहली बार गेंद डाली।'
नेहरा ने साथ ही कहा, 'यह जरूरी नहीं है कि आपने कैसे शुरुआत की बल्कि यह देखना चाहिए कि आप खत्म कैसे करते हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर मुझे कुछ मिल सकता था।'
यह भी पढ़ें: टी-20 मैच में भारत ने पहली बार न्यूज़ीलैंड को हराया, 54 रनों की धमाकेदार जीत से नेहरा को दी विदाई
अपने चोट से प्रभावित करियर के बारे में नेहरा ने कहा, 'कुछ समय बहुत मुश्किल थे। साल 2007 में करीब छह महीनों तक मैंने नेट्स तक में एक भी गेंद नहीं डाली। मेरे टखने में सर्जरी हुई थी और 10-12 और सर्जरी भी हुई। यह बहुत आसान नहीं था लेकिन मैं सकारात्मक हूं। मैं हमेशा पॉजीटिव पहलू देखता हूं।'
बताते चलें कि नेहरा टेस्ट क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल पाए। उनके खाते में सिर्फ 17 टेस्ट मैच हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में खेला था।
यह भी पढ़ें: इन फिल्मों ने शाहरुख खान को बनाया बॉलीवुड का 'किंग खान'
HIGHLIGHTS
- आशीष नेहरा ने अपने करियर में खेले केवल 17 टेस्ट मैच
- आखिरी टी-20 के बाद बोले- 18 साल के करियर से अब नहीं कोई शिकायत
- साल-2007 को बताया करियर का बेहद मुश्किल वक्त
Source : News Nation Bureau