Advertisment

अश्विन-जडेजा ने सिर्फ 5 विकेट लिए, फिर भी क्यों हो रही हर तरफ तारीफ?

Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja Record : रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 3 विकेट लिए और बड़ा कारनामा कर दिखाया...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja Record

Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja Record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja Record : वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने इतिहस रच दिया है. अश्विन-जडेजा की जोड़ी टेस्ट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाजी जोड़ी बन गई है. दोनों ने मिलकर कुल 500 विकेट टेस्ट में हासिल कर लिए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर इस समय हरभजन सिंह और अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने मिलकर भारत के लि 501 विकेट चटकाए थे.  

अश्विन और जडेजा हैं भारत के सबसे बड़े हथियार

त्रिनिदाद टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 के स्कोर पर समेट दिया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 5, मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा ने 2-2, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट चटकाया. भले ही इस मैच में अश्विन और जडेजा के नाम के सामने विकेट्स का अंबार नहीं है, लेकिन उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.  अश्विन और जडेजा ने 49 टेस्ट मैचों में साथ खेलकर 500 विकेट लिए हैं. अब तक अश्विन ने 274 विकेट और जडेजा ने 226 विकेट लिए हैं.

टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाली जोड़ी :-

अनिल कुंबले (281) और हरभजन सिंह (220) – 54 टेस्ट में 501

अश्विन (274) और रवींद्र जड़ेजा (226) – 49 टेस्ट में 500*

बिशन बेदी (184) और बीएस चन्द्रशेखर (184) – 42 टेस्ट में 368

टेस्ट करियर की बात करें, तो अश्विन ने 94 मैचों में 489 विकेट चटकाए हैं और 5 शतकों के साथ 3185 रन भी बनाए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने जडेजा ने 67 मैचों में 275 विकेट चटकाए हैं और 2804 रन भी बनाए हैं. ये दोनों ही भारत के मुख्य मैच विनर खिलाड़ी हैं.

ओवरऑल देखें, तो टेस्ट में बतौर जोड़ी सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के पास है. दूसरे नंबर पर शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्राथ हैं जिन्होंने टेस्ट में कुल 1001 विकेट आपस में मिलकर चटकाए थे.

ये भी पढ़ें : 10 सालों में जो धोनी नहीं कर पाए, वो ईशान ने दूसरे ही टेस्ट में कर दिखाया

भारत को जीतने के लिए चाहिए 8 विकेट

त्रिनिदाद टेस्ट के 5वें दिन जहां भारत को जीतने के लिए 8 विकेट चाहिए. वहीं वेस्टइंडीज को इस मैच को अपने पाले में करने के लिए 289 रनों की दरकार है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की ये मैच टीम इंडिया की ओर झुका हुआ है.

harbhajan singh Ravindra Jadeja Ravichandran Ashwin James Anderson WI vs IND stuart broad most wickets in Tests
Advertisment
Advertisment