न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर आर अश्विन आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं। भारत न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में अश्विन ने अपने करियर की शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में मिलाकर कुल 13 विकेट लिए।
इंदौर टेस्ट से पहले अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 3 पर थे। अश्विन ने नंबर वन की कुर्सी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पछाड़ते हुए हासिल की है।
वहीं टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने छलांग लगाते हुए छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी रैकिंग में 16 वें पायदान पर हैं। भारतीय टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 3 नंबर पर पहुंच गए हैं।
Source : News Nation Bureau