वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के जख्म अभी तक हर भारतीय फैन के दिल में जिंदा हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया की रणनीति पर कई तरह के सावल उठाए गए. रोहित शर्मा के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले की भी कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने आलोचना की. इसके अलावा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह ना देने के लिए भी कप्तान और कोच सवालों के घेरे में आ गए. अश्विन को ना खिलाना का फैसला कहीं ना कहीं टीम इंडिया के लिए उलटा पड़ता दिखाई दिया. इसके बाद अश्विन को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स ने बयानों की झड़ी लगा दी. अब इसी कड़ी में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी अश्विन को लेकर बड़ी बात कही है.
'अश्विन होने चाहिए कप्तान'
दिनेश कार्तिक का मानना है कि अगर अश्विन वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे तो उन्हें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का कप्तान बना देना चाहिए. पीटीआई से बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि, 'अश्विन ने टीम इंडिया के लिए बहुत कुछ किया है, मैं आशा करता हूं की अश्विन को एशियन गेम्स के लिए टीम की कप्तानी दी जानी चाहिए, अश्विन को इगनोर करना काफी मुश्किल होगा. मेरा मानना है कि अश्विन एक बार टीम की कप्तानी करना डिजर्व करते हैं.'
23 सिंतबर से शुरू होंगी एशियन गेम्स
चीन में आयोजित होने वाली एशियम गेम्स में इस बार बीसीसीआई भारत की पुरुष और महिला टीम को भेज सकती है. एशिया कप और वर्ल्ड कप के बीच एशियन गेम्स हो रहे हैं जिस वजह से पुरुष की ए टीम तो हिस्सा नहीं ले सकती लेकिन बोर्ड इंडिया की भी टीम को चीन भेज सकता है. खबरों की माने तो इस टूर्नामेंट के लिए शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है लेकिन दिनेश कार्तिक का मानना है कि धवन की जगह अश्विन को कप्तानी दी जानी चाहिए.
By- Chirag Sukhija