Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी किया जा चुका है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस टूर्नामेंट की मेजबानी तो मिली है, लेकिन पाकिस्तान में सिर्फ 4 ही मैच खेले जाएंगे बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. जिसके बाद PCB ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था पर करवाने का फैसला लिया. जिसके आधार पर टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.
पाकिस्तान को हुआ नुकसान
कहने के लिए तो पाकिस्तान एशिया कप का की मेजबानी कर रहा है, लेकिन वहां सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले जाएंगे. एशिया कप के बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का प्रस्ताव पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रखा था, लेकिन उनका यह सुझाव उन्हीं पर भारी पड़ गया. पाकिस्तान को सिर्फ 4 मुकाबले की ही मेजबानी मिली, लेकिन आपको बता देते हैं कि इससे पहले भी पाकिस्तान से पाकिस्तान से एक बहुत बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी छिन गई थी. जिसके बाद उन्हें काफी नुकसान भी झेलनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli : विराट कोहली के 500वें मैच से पहले BCCI ने दिया खास ट्रिब्यूट, पोस्ट दिल छू लेगा
पाकिस्तान से पहले भी छिन गया था ये टूर्नामेंट
PCB के हाथ से पहले भी कई बड़े टूर्नामेंट छिने जा चुके हैं. बता दें कि साल 2011 का वर्ल्ड कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान की मेजाबनी में भी खेला जाना था, लेकिन 2008 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद उनके ऊपर ICC ने बैन लगा दिया, जिसके बाद पाकिस्तान से आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीन ली गई थी.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: श्रीलंका में कैसा है India vs Pakistan का रिकॉर्ड, 2 सितंबर को होगा आमना-सामना