Advertisment

Asia Cup 2023: टीम की ताकत बनेंगे ये तीन गेंदबाज, 10 साल का सपना होगा पूरा!

Asia Cup 2023: टीम इंडिया को अगर पांच साल का सपना पूरा करना है तो इन तीन गेंदबाजों का चलना बेहद जरूरी है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asia cup 2023 shami siraj axar patel will help team india to win wc

asia cup 2023 shami siraj axar patel will help team india to win wc ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Asia Cup 2023: साल 2023 भारतीय टीम के लिए बड़ा होने जा रहा है. इस साल टीम इंडिया को कई मौके मिलने जा रहे हैं कि वो अपने सपने पूरा कर सके. एक मौका तो हाथ से निकल गया है. टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हार गई. हालांकि अब एशिया कप है. टीम इंडिया साल 2018 में आखिरी बार ये कप अपने नाम करने में सफल रही थी. टीम के पास 5 साल बाद जीतने का मौका रहेगा. वहीं दूसरी तरफ ठीक इसके बाद टीम इंडिया को विश्व कप 2023 खेलना है. साल 2013 के बाद एक बार फिर टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीतने जा रही है. 

ये भी पढ़ें : Asia Cup से आए पैसों को हाथ भी नहीं लगाता BCCI, नेक काम में होते हैं खर्च

सिराज

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. आरसीबी की टीम के लिए लगातार विकेट निकालते रहे थे. हालांकि टीम जीत नहीं सकी थी. पर सिराज ने अपने खेल से सभी को खुश कर दिया था. उसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप में सिराज विकेट लेते हुए नजर आए. इसलिए एशिया कप के जरिए ये खिलाड़ी जगह बनाना चाहेगा.

मोहम्मद शमी

दूसरा नाम मोहम्मद शमी का है. हालांकि शमी का विश्व कप 2023 खेलना तय है. पर बीसीसीआई मोहम्मद शमी की फिटनेस के लिए एशिया कप 2023 देखना चाहता है. इसलिए शमी को आईपीएल जैसा प्रदर्शन एशिया कप में दोहराना होगा.

ये भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं धोनी ने क्यों कभी नहीं बनवाया कोई टैटू? वजह कर देगी हैरान

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल के लिए साल 2023 शानदार रहा है. कई अच्छे विकेट अक्षर पटेल ने निकाले हैं. साथ में आईपीएल 2023 में भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे. इसलिए अक्षर पटेल को एशिया कप में अपने आपको साबित करने का दबाव रहेगा. अक्षर पटेल और जडेजा में से टीम एक विकल्प तलाश रही होगी.

asia-cup-2023 asia-cup-news axar patel siraj Shami asia cup updates asia cup latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment