Advertisment

Ind Vs Eng Test Match: महंगे टिकटों के कारण बर्मिघम टेस्ट में दर्शकों की कमी: एनएसीसी

एशियाई क्रिकेट परिषद (एनएसीसी) ने भारत और इंग्लैंड के बीच यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में कमी के लिए टिकट की बढ़ी कीमतों को दोषी ठहराया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind Vs Eng Test Match: महंगे टिकटों के कारण बर्मिघम टेस्ट में दर्शकों की कमी: एनएसीसी

महंगे टिकट की वजह से दर्शकों की कमी (फाइल फोटो)

Advertisment

एशियाई क्रिकेट परिषद (एनएसीसी) ने भारत और इंग्लैंड के बीच यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में कमी के लिए टिकट की बढ़ी कीमतों को दोषी ठहराया।

'द गार्जियन' ने एनएसीसी के अध्यक्ष गुलफराज रियाज के हवाले से बताया, 'यहां लॉर्डस, ओवल और ट्रेंट ब्रिज जितनी उपस्थिति देखने को मिलती लेकिन टिकट की कीमत पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले टेस्ट मैचों की तुलना में काफी अधिक है शायद इसलिए एशियाई समुदाय के ज्यादा लोग मैच देखने नहीं पहुंचे।'

रियाज ने कहा, 'मैं समझता हूं कि टिकट की कीमत पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले टेस्ट मैचों से दोगुनी है। दोनों समुदायों में से भारतीय क्रिकेट समुदाय थोड़ी अधिक समृद्ध है और शायद उन्हें लक्षित किया गया था।'

पहले टेस्ट के पहले दिल बुधवार को 25,000 क्षमता वाले स्टेडियम में कुल 18,159 दर्शक थे। इसके कारण आयोजकों को पहले दिन चाय सत्र के बाद टिकट के दामों को कम करना पड़ा लेकिन दूसरे दिन भी दर्शकों की संख्या में गिरवारट आई और केवल 16,754 लोग ही स्टेडियम पहुंचे।

रियाज ने कहा, 'मैं समझता हूं कि मैच गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को शुरू करना बेहतर होता। मुझे लगता है कि मार्केटिंग शायद बेहतर हो सकती थी और सवाल यह भी है कि टेस्ट क्रिकेट दक्षिण एशियाई क्रिकेट समुदाय के लिए प्रासंगिक है या नहीं।'

और पढ़ें: Ind vs Eng: विराट ने लगाया 22वां टेस्ट शतक, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बनें, जानें क्या है रिकॉर्ड

Source : IANS

ind-vs-eng ind vs eng test match Birmingham Test match lack of viewers expensive tickets in birmingham test match
Advertisment
Advertisment
Advertisment