Advertisment

Asian Cup Football Tournament: हर मुकाबले के लिए भारत तैयार, देंगे कड़ी टक्कर- सुनील छेत्री

एशिया में 15वीं रैंकिंग पर काबिज भारत ने एशिया कप की तैयारियों के अंतर्गत तीन बेहतरीन टीमों चीन, ओमान और जोर्डन के खिलाफ मुकाबले खेले.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asian Cup Football Tournament: हर मुकाबले के लिए भारत तैयार, देंगे कड़ी टक्कर- सुनील छेत्री

Asian Cup Football: हर मुकाबले के लिए भारत तैयार- सुनील छेत्री

Advertisment

भारतीय फुटबॉल के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने हाल ही में चीन और ओमान के खिलाफ खेले गये ड्रॉ को देखते हुए दावा किया है कि शनिवार से शुरू होने वाले एशियाई कप फुटबाल टूनामेंट में भारतीय टीम को हराना काफी मुश्किल होगा. एशिया कप 5 जनवरी से 1 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात के चार शहरों में खेला जायेगा. भारत को ग्रुप ए में थाईलैंड, बहरीन और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है. टीम रविवार को यहां थाईलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी जिसके बाद उसका मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (अबुधाबी में) और बहरीन से (शारजाह में) क्रमश: 10 और 14 जनवरी को होगा.

एशिया में 15वीं रैंकिंग पर काबिज भारत ने एशिया कप की तैयारियों के अंतर्गत तीन बेहतरीन टीमों चीन, ओमान और जोर्डन के खिलाफ मुकाबले खेले. स्टीफन कांस्टेनटाइन की टीम ने चीन और ओमान से गोल रहित ड्रा खेला जबकि जोर्डन से 1-2 से हार गयी. चीन (76) और ओमान (82) की टीमें भारत (97) से ऊंची रैंकिंग पर काबिज हैं जबकि जोर्डन उससे कुछ पायदान नीचे 109वें स्थान पर है.

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट पर छेत्री ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जो टीमें हमसे भिड़ेंगी, उनके लिये हमारा सामना करना आसान नहीं होगा. हमारी टीम ऐसी है जो हारने से चिढ़ती है और हमने हाल के दिनों में इसे साबित भी किया है. हम योजना के अनुसार काम कर रहे हैं.’

और पढ़ें: Watch Video: अब नए साल पर अलग रंग में नजर आएगी भारतीय फुटबॉल टीम

छेत्री एकमात्र भारतीय हैं जो दो एशियाई कप टूर्नामेंट में भाग लेंगे. उन्होंने कहा, ‘हम सभी अभी काफी रोमांचित और उत्साहित हैं. मेरे और गुरप्रीत सिंह संधू के अलावा अन्य सभी के लिये यह पहली बार का अनुभव है. हर कोई एशियाई कप में खेलने का यह मौका हासिल करने के लिये तैयार है.’

चौंतीस वर्षीय छेत्री उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जो दोहा में 2011 चरण में खेली थी जिसमें टीम आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और बहरीन के खिलाफ अपने सभी ग्रुप मैच हार गयी थी.

गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू भी 2011 में टीम में थे लेकिन वे कोई मैच नहीं खेले थे. अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में 65 गोल से सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय फुटबालर छेत्री ने कहा कि टीम अभी सिर्फ थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले पर ध्यान लगाये है और इसके अलावा किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रही है.

और पढ़ें: भारत में फुटबॉल का होगा विकास, जर्मन लीग ने रिलायंस से मिलाया हाथ

उन्होंने कहा, ‘इस समय, हमारा ध्यान सिर्फ थाईलैंड के खिलाफ शुरूआती मैच पर लगा है. हम इसके अलावा किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हां, हमें संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के खिलाफ भी मैच खेलने हैं लेकिन हम उनके बारे में तभी सोचेंगे जब हम उनसे खेलेंगे.’

छेत्री ने कहा, ‘इस समय हम जानते हैं कि थाईलैंड की टीम काफी मुश्किल प्रतिद्वंद्वी होगी और हम सिर्फ उन्हीं पर ध्यान लगाये हैं. ’

छेत्री एशिया कप के दौरान भारत की ओर से मैच खेलने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया के रिकार्ड की बराबरी भी कर लेंगे. वह अभी तक 104 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और भूटिया के 107 मैच के रिकार्ड से केवल तीन मुकाबले दूर हैं. लेकिन छेत्री ने कहा कि वह कभी भी रिकार्ड के लिये नहीं खेलते.

उन्होंने कहा, ‘रिकार्ड अपने नाम कराकर अच्छा महसूस होता है. लेकिन मैं रिकार्ड को ध्यान में नहीं रखता. 10 सेकेंड के बाद मैं इसे भूल जाऊंगा. मैं किसी भी रिकार्ड का पीछा करने का कोई दबाव नहीं लेता.’

और पढ़ें: INDvsCHN: जब दो दशक बाद भिड़ी भारत-चीन की टीमें, नहीं हुआ कोई भी गोल, मैच ड्रॉ

उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि मैं भारत के लिये 100 से ज्यादा मैच खेलूंगा या 60 से ज्यादा गोल करूंगा. ’

भूटिया के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा बाईचुंग भाई का बड़ा प्रशंसक रहा हूं. वैसे बताईये कौन उनका मुरीद नहीं है? मैंने उनसे इतनी सारी चीजें सीखी हैं.’

Source : News Nation Bureau

Sunil Chhetri Gurpreet Singh Sandhu Asian cup aiff all india football federation
Advertisment
Advertisment