Advertisment

भारतीय कुश्ती में नहीं थम रहा विवाद, बजरंग और विनेश को कोर्ट में घसीटने की मिली धमकी, क्या है मामला?

Asian Games 2023 : बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में डायरेक्ट एंट्री मिलने पर विवाद खड़ा हो गया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Asian Games 2023 bajrang punia and vinesh phogat direct entry dispute

Asian Games 2023 bajrang punia and vinesh phogat direct entry dispute( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Asian Games 2023 : विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को एशियन गेम्स में सीधे एंट्री देने पर बवाल मचा हुआ है. पहले अंतिम पंघाल ने एशियन गेम्स में विनेश फोगाट को डायरेक्ट एंट्री मिलने पर नाराजगी जाहिर की, वहीं अब विशाल कालीरमन ने बजरंग को डायरेक्ट एंट्री देने पर गुस्सा जताया है. ऐसे में अब दूसरे पहलवान और उनके कोच अदालत में इन्हें चुनौती दे सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि विशाल और अंतिम ने इस मामले पर क्या-क्या कहा है...

हेड कोचों की मर्जी के खिलाफ तदर्थ समिति ने लिया फैसला

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की तदर्थ समिति ने डिसाइड किया है कि 22 और 23 जुलाई को KD जाधव इंडोर स्टेडियम में ट्रायल होंगे. लेकिन बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट इन ट्रायल्स का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री दी गई है. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और पहलवान बजरंग (65) और विनेश फोगाट (53 किलो) को बिना ट्रायल दिए ही एशियन खेलों की टीम में शामिल किया गया है. टीम के हेड कोचों की मर्जी के खिलाफ जाकर तदर्थ समिति ने दोनों को टीम में शामिल किया है. इस फैसले के खिलाफ इन दोनों के भारवर्ग के दूसरे पहलवानों में गुस्सा है.

क्या बोलीं अंतिम पंघाल 

अंतिम पंघाल ने कहा, "विनेश को एशियन गेम्स के लिए डायरेक्ट एंट्री दी गई है. इसके बावजूद उन्होंने पिछले एक साल से प्रैक्टिस भी नहीं की है. मैंने 2022 जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में भी उनके साथ मेरा मुकाबला 3-3 की बराबरी पर था, तब भी मेरे साथ धोखा हुआ था और मुझे हार मिली थी. क्या मुझे कुश्ती ही छोड़ देनी चाहिए? मैं बस एक निष्पक्ष सुनवाई चाहती हूं. मैं ये नहीं बोल रही हूं कि केवल मैं ही उसे हरा सकती हूं, कई महिला पहलवान हैं जो ऐसा कर सकती हैं."

ये भी पढ़ें : राजदूत से हैलकेट तक, धोनी के गैराज में भरी हुई हैं लग्जरी बाइक्स, यहां देखें पूरा कलेक्शन

विशाल कालीरमन ने क्या कहा

एशियाई खेलों के लिए बिना किसी ट्रायल के बजरंग को टीम में चुने जाने पर पहलवान विशाल कालीरमन ने कहा "मैं भी 65 KG भार वर्ग में खेलता हूं और एशियाई खेलों के लिए बजरंग पुनिया को बिना किसी ट्रायल के सीधे एंट्री दी गई है. वे एक साल से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि हम प्रैक्टिस कर रहे हैं. हम एक ट्रायल के लिए अपील करते हैं. हम कोई एहसान या फायदा नहीं चाहते. कम से कम एक ट्रायल होना चाहिए, वरना हम कोर्ट जाने के लिए रैडी हैं... हम कोर्ट के समक्ष अपील करेंगे. हम 15 सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं. अगर बजरंग पुनिया इस बात से मना करते हैं कि वह एशियाई गेम्स में नहीं खेलेंगे तभी किसी और को मौका मिलेगा.''

vinesh phogat Bajrang Punia Asian Games 2023 antim panghal vishal kaliraman
Advertisment
Advertisment