IND vs NEP Asian Game 2023 : एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. आज हुए क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी. टीम इंडिया की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने 48 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. उनकी इस शतक की बदौलत भारत 202 का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिए. शतक लगाने के साथ ही उन्होंने सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. वहीं इस मामले में वह पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने.
विस्फोटक बैटिंग से जीता दिल
नेपाल के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले. इसी के साथ वह भारत की तरफ से T20I में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 21 साल 279 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है. उनके पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था. गिल ने 23 साल 146 दिन की उम्र में T20I में शतक जमाया था.
भारत की T20I में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज:
यशस्वी जायसवाल- 21 साल 279 दिन
शुभमन गिल- 23 साल 146 दिन
सुरेश रैना- 23 साल 156 दिन
जायसवाल ने किया कमाल
यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में किया. इस दौरान उन्होंने लंबे-लंबे छक्के जड़े. जायसवाल ने सिर्फ 48 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. इसी के साथ वह भारत की तरफ से T20I में सबसे तेज शतक लगाने के मामले उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली और संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है. सूर्या ने भी 48 गेंदों में T20I शतक लगाया था. एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहली बार खेल रही है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल एशियन गेम्स में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी:
रोहित शर्मा- 35 गेंद
सूर्यकुमार यादव- 45 गेंद
केएल राहुल- 46 गेंद
यशस्वी जायसवाल- 48 गेंद
सूर्यकुमार यादव- 48 गेंद