IND vs ENG: 'सिराज 2 सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे', कोच ने क्यों दिया चौथे टेस्ट से पहले ऐसा बयान

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में क्या मोहम्मद सिराज नहीं खेलेंगे? असिस्टेंट कोच के बयान से फैंस के मन में उठा ये सवाल.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में क्या मोहम्मद सिराज नहीं खेलेंगे? असिस्टेंट कोच के बयान से फैंस के मन में उठा ये सवाल.

author-image
Sonam Gupta
New Update
assistant-coach-ryan-ten-doeschate talk about mohammed siraj workload management

assistant-coach-ryan-ten-doeschate talk about mohammed siraj workload management Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर अपडेट सामने आई कि इस खिलाड़ी को चौथे मैच में आराम दिया जा सकता है. ये बयान खुद टीम के कोच ने दिया है.

सिराज के वर्कलोड पर हुई बात

Advertisment

23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. इससे पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि भले ही जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड की हर तरफ बात हो रही हो, लेकिन मोहम्मद सिराज के वर्कलोड पर भी बात होनी चाहिए.

असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट कहा, 'इंग्लैंड टूर एक लंबा दौरा है. इसलिए हमें बुमराह के साथ-साथ सिराज के वर्कलोड को भी मैनेज करना होगा. हम अक्सर मान लेते हैं कि सिराज जैसा बॉलर होना नॉर्मल बात है, लेकिन सच्चाई ये है कि उनके जैसा बॉलर होना हमारे लिए किस्मत की बात है.'

मेहनत करने से पीछे नहीं हटते सिराज

मोहम्मद सिराज को लेकर आगे असिस्टेंट कोच ने कहा,'भले ही हर बार सिराज विकेट ना ले पाते हों, मगर उनका जोश हमेशा ही हाई होता है. हर बार जब वो बॉलिंग करते हैं, तो ऐसा लगता है कि कुछ खास होने वाला है. सिराज कभी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते, इसलिए उनके वर्कलोड को मैनेज करना और भी जरूरी हो जाता है, ताकि वो फिट रहें और लगातार अपना बेस्ट दे सकें. मोहम्मद सिराज पिछले 2 सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं.'

बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं सिराज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा विकेट फिलहाल मोहम्मद सिराज के नाम पर ही दर्ज हैं. सिराज ने खेले गए 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 32 के औसत से 13 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: 'जब सचिन जैसे खिलाड़ी को दिक्कत हुई', पोंटिंग ने स्टार्क को लेकर दिया बड़ा बयान, याद किया 13 साल पुराना किस्सा

ये भी पढ़ें: Ishan Kishan Net Worth: टीम से बाहर होने के बाद भी, ईशान किशन कर रहे हैं तगड़ी कमाई, करोड़ों में है नेट वर्थ

जसप्रीत बुमराह भारत-इंग्लैंड ind-vs-eng मोहम्मद सिराज cricket news in hindi sports news in hindi Mohammed Siraj
Advertisment