अतुल वासन को बुधवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह पूर्व बल्लेबाज बंटू सिंह को नियुक्त कर दिया. दिलचस्प बात यह है कि डीडीसीए के लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) बाबर दुरेज अहमद ने अभी किसी भी समिति में बदलाव नहीं करने का आग्रह किया था, लेकिन संघ ने इसके बावजूद तीन सदस्यीय चयन पैनल को बदल दिया. बंटू सिंह (56 वर्ष) का प्रथम श्रेणी करियर एक दशक तक चला. वह 1980 के दशक से नब्बे के दशक तक खेले. इससे पहले भी राज्य के चयनकर्ता की भूमिका निभा चुके बंटू ने 69 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.04 की औसत से 3694 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है. उनके साथ पूर्व खिलाड़ी चैतन्य नंदा और अनिल भारद्वाज सहयोगी चयनकर्ता होंगे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी वासन को अगस्त 2018 में सीनियर चयनसमिति का अध्यक्ष बनाया गया था. सीएसी ने जूनियर चयनसमिति पर भी विचार विमर्श किया तथा आशु दानी, करण दुबे और प्रदीप चावला के नामों को मंजूरी दी.
यह भी पढ़ें ः कानपुर के कुलदीप यादव ने 19 साल की उम्र में ले ली थी पहली हैट्रिक, अब लगाई तीसरी
नई सीनियर चयन समिति में बंटू सिंह ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अतुल वासन का समिति प्रमुख का स्थान लिया है. सीएसी में रोबिन सिंह जूनियर, परविंदर अवाना और सुमित नरवाल शामिल हैं. सुमित हालांकि बैठक में नहीं आए. वासन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि उन्हें पद से हटा दिया गया, वह इस बात से खुश हैं. वह अपने पद पर काम करना नहीं चाहते थे जिसकी वजह क्रिकेट संघ के प्रशासन में हुए बदलाव और मौजूदा अधिकारियों द्वारा मुद्दों को संभालने का तरीका है.
यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा को पछाड़ने के लिए विराट कोहली को आखिरी मैच में बनाने होंगे 136 रन
उन्होंने कहा, कुछ ऐसे मुद्दे जिनका समर्थन नहीं किया जा सकता. चीजें मनमाने तरीके से की जा रही हैं और मैं इससे खुश नहीं था. सिर्फ इसलिए कि निजाम बदल गया है, वे चीजें अपनी मर्जी से कर रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि क्या किया जा रहा है और सीएसी किस स्थिति में है. इसके पीछे का नियम क्या है. जैसे कि सिर्फ इन्हीं लोगों ने क्रिकेट खेली है. यह लोग सिर्फ कठपुतली चाहते हैं. वो जानते थे कि अगर वो लोग मुझे पद पर बनाए रखेंगे तो उन्हें परेशानी होगी और इसलिए उन्होंने मुझे हटा दिया। मेरे लिए इससे छुटकारा पाना अच्छा है. डीडीसीए के बयान के मुताबिक सीनियर चयन समिति में बंटू के अलावा चेतन नंदा, अनिल भारद्वाज हैं. जूनियर चयन समिति में आशू दानी, करण दुबे, प्रदीप चावला को रखा गया है. इस बैठख के कन्वेनर संजय भारद्वाज थे. घरेलू सीजन 2019-20 के लिए सीएसी का गठन सोमवार को किया गया.
Source : एजेंसी