Advertisment

AUS vs IND: अजिंक्य रहाणे ने कंगारुओं को घेरने के लिए बनाया मास्टर प्लान, कही ये बात

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शनिवार से मेलबर्न में खेला जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ajinkya rahane iccc

अजिंक्य रहाणे( Photo Credit : ICC/ Twitter)

Advertisment

भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया भले ही ‘मानसिक खेल’ खेलता रहे लेकिन उनका फोकस अपनी टीम पर रहेगा. ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने गुरूवार को कहा कि भारतीय टीम दबाव में रहेगी तो उन्हें खुशी होगी. उन्होंने यह भी कहा था कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे पर वे अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- रहाणे बोले...मैंने रन आउट के बाद कोहली से माफी मांगी थी

रहाणे ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया दिमागी खेल खेलने में माहिर है. उन्हें खेलने दीजिये. हम अपने खेल पर फोकस करेंगे. हम अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करेंगे. भारत की कप्तानी करना मेरे लिये फख्र की बात है. यह शानदार मौका है और जिम्मेदारी भी लेकिन मैं कोई दबाव नहीं लेना चाहता. मेरा काम टीम का साथ देना है. फोकस मुझ पर नहीं, टीम पर है और हम एक टीम के रूप में अच्छा खेलना चाहते हैं.’’

ये भी पढ़ें- Boxing Day Test: राहुल की जगह विहारी को मौका देने पर भड़के फैंस, शास्त्री से पूछा सवाल

कोहली ने भी स्वदेश रवाना होने से पहले रहाणे से बेखौफ खेलने का आग्रह किया. रहाणे ने कहा, ‘‘विराट ने जाने से पहले हमसे बात की. एडीलेड में हमारा टीम डिनर था और उसने हम सभी से एक दूसरे के लिये खेलने, एक दूसरे की कामयाबी का आनंद लेने और मैदान पर एक दूसरे की मदद करने के लिये कहा.’’ रहाणे ने कहा कि एडीलेड में तीसरे दिन एक घंटे के खराब खेल से उनकी टीम खराब नहीं हो जाती.

ये भी पढ़ें- Boxing Day Test के लिए टीम इंडिया की Playing XI, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

उन्होंने कहा, ‘‘हमने दो दिन अच्छा खेला लेकिन बस एक घंटे के खराब खेल से हार गए. हमने आत्ममंथन किया और अब हम अपनी ताकत पर फोकस करेंगे.’’ शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं और रहाणे ने कहा कि वह उन पर और मयंक अग्रवाल पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते. उन्होंने कहा, ‘‘सलामी बल्लेबाजों की भूमिका अहम होती है. मैं उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता. मैं उन्हें स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देना चाहता हूं. शुरूआत में साझेदारी बनने से बाद में आने वाले बल्लेबाजों को आसानी हो जाती है.’’

Source : Bhasha

aus-vs-ind ind-vs-aus Ajinkya Rahane australia vs india Melbourne Test Australia vs India Test Series
Advertisment
Advertisment