AUS VS NEW : आस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 279 से हराया, सीरीज में किया सफाया

आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड को 279 रनों से हरा दिया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
AUS VS NEW : आस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 279 से हराया, सीरीज में किया सफाया

सीरीज जीतने के बाद आस्‍ट्रेलियाई टीम( Photo Credit : आईसीसी ट्वीटर)

Advertisment

Australia vs New Zealand : आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड को 279 रनों से हरा दिया. इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. आस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में न्यूजीलैंड के सामने 416 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. किवी टीम की बल्लेबाजी पहली पारी की तरह दूसरी पारी में फेल हुई और सिर्फ 136 रनों पर ढेर हो कर उसे यह तीसरा मैच भी गंवाना पड़ा. आस्ट्रेलिया के लिए नाथन लॉयन ने दूसरी पारी में पांच और मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए. पैट कमिंस के हिस्से एक विकेट आया. मैट हेनरी बल्लेबाजी करने नहीं उतरे उन्हें गेंदबाजी के दौरान जोए बर्न्‍स के शॉट से चोट लग गई थी.

यह भी पढ़ें ः टीम में होते हुए भी इन खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रही जगह

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पूरे मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती दिखी. आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 454 रन बनाए थे. मेजबान टीम के गेंदबाजों ने कीवी टीम को पहली पारी में 256 रनों पर ढेर कर दिया. आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 198 रनों की बढ़त से साथ उतरी. उसने अपनी दूसरी पारी दो विकेट के नुकसान पर 217 रनों पर घोषित कर कीवी टीम को 416 रनों का लक्ष्य दिया. आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत बिना कोई विकेट के 40 रनों के साथ की. दूसरी पारी में डेविड वार्नर ने नाबाद 111 रन बनाए. पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले मार्नस लाबुशैन ने 59 रन बनाए. बर्न्‍स ने 40 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें ः Kapil Dev Birthday : आज जन्‍मदिन पर कपिल देव को मिलेगा स्‍पेशल गिफ्ट, याद आएगी 175 की पारी

न्यूजीलैंड के पास मैच जीतने और बचाने के लिए पूरे डेढ़ दिन का वक्त था, लेकिन लॉयन ने उसके बल्लेबाजों को फिरकी पर नचा चौथे दिन ही टीम का पुलिंदा बांध दिया. कोलिन डी ग्रांडहोम ने कीवी टीम के लिए जरूर संघर्ष किया और 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रॉस टेलर (22), बीजे वाटलिंग (19), टॉड एस्ले (17), जीत रावल (12) ही दहाई के आंकड़ों में पहुंच सके.

Source : IANS

austrelia vs newzialand Mcg Test Mcg Ground MCG Test Win
Advertisment
Advertisment
Advertisment