पैट कमिंस की अगुवाई में तेज गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के बूते आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी को 148 रन पर समेट कर बड़ी बढ़त हासिल की. आस्ट्रेलिया के 467 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 44 रन से की. कमिंस ने पांच विकेट, जेम्स पैटिंनसन ने तीन और मिशेल स्टार्क ने दो विकेट विकेट झटककर आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 319 रन की बढ़त दिला दी.
ये भी पढ़ें- भारतीय फुटबाल का विश्व कप सपना टूटा, गोल-मशीन छेत्री का जलवा जारी
न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ टाम लैथम ही आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का सामना कर सके. उन्होंने 144 गेंद की पारी में 50 रन बनाये. वह अपना 16वां अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा बैठे. विश्व रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज कमिंस ने 17 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट लिये. न्यूजीलैंड की टीम पर्थ में खेले गये पहले दिन-रात्रि टेस्ट में 296 रन से हार गयी थी.
Source : Bhasha