AUS vs NZ: सिडनी टेस्ट के लिए मिशेल स्वेप्सन ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि स्वेप्सन को शेफील्ड शील्ड में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में मौका दिया गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
AUS vs NZ: सिडनी टेस्ट के लिए मिशेल स्वेप्सन ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

मिशेल स्वेप्सन( Photo Credit : https://www.icc-cricket.com/)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन को अपनी टीम में शामिल किया है. 26 वर्षीय स्वेप्सन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच खेला था. वह 2017 में भारत और बांग्लादेश के दौरे पर टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज रणजी ट्रॉफी से बाहर, कोच को कहे थे अपशब्द

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि स्वेप्सन को शेफील्ड शील्ड में उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में मौका दिया गया है. उन्होंने शेफील्ड शील्ड के छह मैचों में 12 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- मौजूदा एनपीआर संप्रग के समय से अलग, मोदी सरकार का दुर्भावनापूर्ण एजेंडा : चिदंबरम

सीए ने कहा कि स्वेप्सन मेलबर्न में गुरुवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम के साथ जुड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट तीन जनवरी से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ में पहला टेस्ट 296 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है.

Source : IANS

Cricket News Sports News aus vs nz Australia vs New Zealand Sydney Test Cricket Australia Australia Cricket Board Australia vs New Zealand Test Australia New Zealand Sydney Test Mitchell Swepson
Advertisment
Advertisment
Advertisment