सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) पर शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बिना बदलाव के उतर सकती है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों को जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. ऐसी अटकले थी कि वह पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जा सकती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने ईश सोढ़ी को बनाया स्पिन सलाहकार
टीम के कप्तान टिम पेन ने हालांकि कहा है कि टीम पर फैसला एससीजी की पिच को देखने के बाद ही लिया जाएगा. क्रिकेट डॉट को डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा है, "हम अभी सिर्फ विचार कर रहे हैं कि क्या हम दूसरे स्पिनर के साथ जा सकते हैं, अगर हां तो हम कैसे करेंगे."
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के चार शहर करेंगे पीएसएल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी
कप्तान ने कहा, "जैसा कोच जस्टिन लैंगर ने कल (बुधवार) को कहा था, इस समय तो लग रहा है कि हम बिना किसी बदलाव के उतरें, लेकिन संभावना है, अगर कल सुबह विकेट देखने के बाद हमें लगा कि हम एक और स्पिनर के साथ जा सकते हैं तो जाएंगे." ऑस्ट्रेलिया के पास हालांकि मार्नस लाबुशैन के रूप में एक पार्ट टाइम स्पिनर है जो लेग स्पिन करते हैं. उन्होंने 13 मैचों में 12 विकेट भी लिए हैं.
Source : IANS