AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने 589-3 पर घोषित की पहली पारी, 335 रन बनाकर NotOut लौटे डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ते हुए सर्वाधिक 335 रन बनाए और नॉटआउट लौटे. डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने 589-3 पर घोषित की पहली पारी, 335 रन बनाकर NotOut लौटे डेविड वॉर्नर

तिहरा शतक जड़ने के बाद खुशी मनाते डेविड वॉर्नर( Photo Credit : getty images)

Advertisment

एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 589-3 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक जड़ते हुए सर्वाधिक 335 रन बनाए और नॉटआउट लौटे. डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. वॉर्नर के साथ मैथ्यू वेड 38 रन के निजी स्कोर पर नाबाद वापस गए. मार्नस लाबुशेन ने भी 162 रनों की शानदार पारी खेली, उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया. अफरीदी ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को केवल 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था.

ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा 73 साल पुराना रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन को भी छोड़ा पीछे

लाबुशेन का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सीरीज में लगातार दूसरी बार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. स्मिथ केवल 36 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का तीसरा शिकार बने. महज 36 रन के स्कोर पर आउट होने के बावजूद स्मिथ ने यहां 73 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने ये कारनामा सिर्फ 126 पारियों में कर डाला.

ये भी पढ़ें- NZ vs ENG, Day 2: मुश्किल में फंसे अंग्रेज, न्यूजीलैंड के 375 रनों के जवाब में 39 रन पर गंवाए 2 विकेट

पाकिस्तान के लिए तीनों विकेट शाहीन अफरीदी ने चटकाए. जबकि इमरान खान, नसीम शाह, इफ्तिखार अहमद, यासिर शाह और हारिस सोहेल को अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा, इसी वजह से शुक्रवार को केवल 73 ओवर का ही खेल हो सका. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए थे. बताते चलें कि ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी और 5 रन से हराया था.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Cricket News david-warner steve-smith AUS vs PAK australia vs pakistan Australia vs Pakistan Test Series Adelaide Test Sir don Bradman Steve Smith 7000 Test Runs australia vs pakistan adelaide test australia pakistan day night test David Warner Triple Cen
Advertisment
Advertisment
Advertisment