पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम को अबतक कड़ी टक्कर मिली है. पिच को लेकर सवाल उठे हैं, लेकिन बाबर आजम की कप्तानी में पूरी पाकिस्तानी टीम ने अबतक बेहतरीन खेल दिखाया है. इस बीच लिमिटेड ओवर्स सिरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो लंबे समय से राष्ट्रीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे थे. इनके नाम हैं आसिफ अफरीदी और मोहम्मद हारिस.
पाकिस्तान के दोनों नए खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन
लेफ्ट आर्म स्पिनर आसिफ अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट लिये. उन्होंने मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से मैच खेले. इसके अलावा 20 साल के विकेट कीपर बल्लेबाज हारिस लगातार अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में बने रहे हैं. उन्होंने पीएसएल में 5 मैचों में 166 रन बनाए. इस दौरान 186.5 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन ठोंके. ये दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान कप में खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हारिस पहले भी नेशनल टीम में रह चुके हैं. उन्हें न्य़ूजीलैंड के खिलाफ सिरीज के लिए भी चुना गया था, लेकिन सिरीज कैंसिल होने की वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.
3 वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान
लिमिटेड ओपर्स लेग में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 वन डे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों की मुलाकात इकलौते टी-20 मैच में होगी. वनडे सिरीज के लिए पाकिस्तान ने 20 खिलाड़ियों का बड़ा पूल तैयार किया है, तो टी-20 टीम से अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक और सउद शकील को बाहर कर दिया गया है. पीसीबी की सेलेक्शन कमेटी के चीफ मोहम्मद वसीम ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम में चुना गया है.
पाकिस्तान की वन डे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्लाह शफीक, आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस रउफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सउद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शहनवाज दहानी और उस्मान कादिर
पाकिस्तान की टी-20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस रउफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मज हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीम की घोषणा
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच होंगे
- बाबर आजम ही करते रहेंगे कप्तानी
Source : News Nation Bureau