AUSvPAK: अबु धाबी में दिखा क्रिकेट का फनी अंदाज, अजीब तरीके से रन आउट हुए अजहर अली

अजहर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद पर शॉट लगाया तो गेंद ने किनारा लिया और गली के पास से निकल गई. इस दौरान गेंद बाउंड्री लाइन से थोड़ा पहले रुक गई.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
AUSvPAK: अबु धाबी में दिखा क्रिकेट का फनी अंदाज, अजीब तरीके से रन आउट हुए अजहर अली

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. इस दौरान बड़े ही रोचक तरीके से पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली को अपना विकेट खोना पड़ा. दरअसल मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे थे जहां अजहर अली काफी 'अजीब' तरीके से रन आउट हुए.

दरअसल जब अजहर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद पर शॉट लगाया तो गेंद ने किनारा लिया और गली के पास से निकल गई. इस दौरान गेंद बाउंड्री लाइन से थोड़ा पहले रुक गई.

लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर इस बात से निश्चिंत नजर आए कि गेंद बाउंड्री को पार कर गई. वह दूसरे छोर पर मौजूद असद शफीक से पिच के बीच खड़े होकर कुछ बातें करने लगे.

और पढ़ें: Aus vs Pak: पाक ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा, सीरीज में जीत के करीब पहुंचा 

वहीं दूसरी ओर मिशेल स्टार्क ने गेंद का पीछा किया और उसे विकेटकीपर टिन पेन की ओर फेंका. पेन ने बिना कोई गलती किए विकेट गिरा दिया.

अजहर की इस गलती से सभी हैरान दिखाई दिए. खुद अहर को भी अपने इस तरह आउट होने पर यकीन नहीं हो रहा था.

बता दें कि अपने शतक की ओर बढ़ रहे अजहर उस वक्त तक 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेल चुके थे. उनके जाने के बाद शफीक 235 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. यहां से बाबर आजम (99) और कप्तान सरफराज अहमद (81) ने छठे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की बढ़त को और मजबूत कर दिया.

और पढ़ें: BCCI ने ICC की बैठक पर दी सफाई, कहा- राहुल जौहरी की जगह नहीं जा रहे अमिताभ चौधरी 

बाबर हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए क्योंकि एक रन पहले ही वह मिशेल मार्श की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए. बाबर ने अपनी पारी में 171 गेंदें खेलीं और छह चौके तथा तीन छक्के लगाए.

Source : News Nation Bureau

australia pakistan pakistan vs australia Azhar Ali Asad Shafiq
Advertisment
Advertisment
Advertisment