AUS vs SL 2nd Test: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने शानदार शतक जड़ा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 109 रनों पर नाबाद थे. स्टीव स्मिथ ने लगभग डेढ़ साल के बाद टेस्ट में शतक लगाया है. स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक है. इसके साथ ही स्मिथ ने जो रूट, हाशिम अमला और माइकल क्लार्क के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली. यहीं नहीं स्मिथ ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम टेस्ट में 27 शतक है.
ऐसा रहा पहले दिन का हाल
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. 70 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाली. लाबुशेन ने भी 104 रनों की शानदार पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों की शतक की बदौलत पहले दिन की स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 298 रन बना लिया है.
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन ने कोहली से कहा, समुद्र तट पर बैठकर फैमली के साथ समय बिताएं
लाबुशेन और स्मिथ से पहले गॉल में डेरन लेहमन (2004) शतक लगाने वाले आखिरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे. लाबुशेन अपने करियर का 7वां, जबकि ऑस्ट्रेलिया से बाहर पहला शतक जड़ा. वही स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा शतक लगाया है.