/newsnation/media/media_files/2025/06/25/wi-vs-aus-2025-06-25-13-20-50.jpg)
WI vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की प्लेइंग-11 घोषित, दो सबसे बड़े खिलाड़ी बाहर Photograph: (X)
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है. जहां उन्हें तीन टेस्ट और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट श्रृंखला का आगाज 25 जून को होना है. पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के नक्शेकदम पर चलते हुए अपना अंतिम-11 घोषित कर दिया है. पैट कमिंस इस टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं दो सबसे बड़े खिलाड़ी बाहर गए हैं.
ये दो खिलाड़ी हुए टीम से बाहर
हाल ही में लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार कोई टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. वेस्टइंडीज के साथ उनकी तीन मैचों की श्रृंखला होगी. पहले टेस्ट के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन में दो सुपरस्टार्स का नाम नहीं है. हम बात स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की कर रहे हैं. ये दोनों स्क्वॉड का हिस्सा होते हुए भी, अंतिम-11 में अपना स्थान बना पाने में नाकाम रहे.
पिछले दिनों टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने बताया था कि लाबुशेन को खराब फॉर्म के चलते डॉप किया गया है. वहीं स्मिथ अभी भी अपनी उंगली की चोट से रिकवर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की हार के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप पर उठे सवाल, पहले टेस्ट में छूटे 8 से भी ज्यादा कैच
इन युवाओं को मिला बड़ा मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में होने वाले पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कॉन्सटस ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. वह मार्नस लाबुशेन की जगह आए हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस की भी प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है. उन्हें स्मिथ की जगह खिलाया गया है. डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में साधारण प्रदर्शन के बावजूद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम में बरकरार हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 इस प्रकार है
उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्सटस, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 इस प्रकार है
क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज़ (कप्तान), शाई होप (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, अल्ज़ारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जेडन सील्स.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Australia name their XI for the first Test against West Indies in Barbados, starting on Wednesday 🇦🇺 pic.twitter.com/bguMnuKjka
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 24, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'साथ जीतते हैं साथ हारते हैं', हार के बाद गौतम गंभीर का ये बयान, जीत लेगा करोड़ों फैंस का दिल