Advertisment

AUS vs NZ: न्यूजीलैंड की बखिया उधेड़ने के बाद मार्नस लाबुशेन ने कही ये बड़ी बात, बोले- एकजुटता से मिली जीत

लाबुशेन ने मैच के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए यह शानदार सीजन रहा है. एक टीम के रूप सभी ने शानदार प्रदर्शन किया और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि सब एकजुट होकर आगे आ रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
AUS vs NZ: न्यूजीलैंड की बखिया उधेड़ने के बाद मार्नस लाबुशेन ने कही ये बड़ी बात, बोले- एकजुटता से मिली जीत

मार्नस लाबुशेन( Photo Credit : https://twitter.com/ddsportschannel)

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 3-0 की क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के एकजुट होकर किए गए प्रदर्शन को दिया है. लाबुशेन ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 215 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 279 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन करना चाहते हैं शिखर धवन

लाबुशेन ने मैच के बाद कहा, "हमारे लिए यह शानदार सीजन रहा है. एक टीम के रूप हम सब वाकई शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि सब एकजुट होकर आगे आ रहे हैं. मैंने खुद जिस तरह से बल्लेबाजी की वह वाकई बेहतरीन रहा."

25 वर्षीय लाबुशेन ने पूरी सीरीज में 549 रन बनाए. तीसरे टेस्ट मैच में दोहरे शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. लाबुशेन ने इस सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भारत दौरे पर 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

ये भी पढ़ें- 13 करोड़ रुपये में बिकी ये विशालकाय मछली, वजन जानकर रह जाएंगे दंग

लाबुशेन का कहना है कि अगर उन्हें अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलता है तो वह भारत दौरे पर भी अपने इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. उन्होंने कहा, "अगर मुझे मौका मिलता है तो भारत में खेलने बेहद खास होगा. इस टीम के साथ भारत का दौरा करना मेरे लिए काफी अच्छा होगा."

Source : IANS

Cricket News test-series Sports News aus vs nz Australia vs New Zealand Marnus Labuschagne Australia New Zealand Test Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment