Advertisment

Ind Vs Aus: कोहली की पारी गई बेकार, आखिरी टी-20 में भारत को मिली हार

सिडनी टी-20 को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 12 रनों से तीसरा टी-20 मैच जीता लिया और सीरीज को 1-2 से खत्म किया. भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन उन्होंने टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Virat Kohli

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

Advertisment

India Vs Australia: सिडनी टी-20 को ऑस्ट्रेलिया टीम ने 12 रनों से तीसरा टी-20 मैच जीता लिया और सीरीज को 1-2 से खत्म किया. भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन उन्होंने टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में  186 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत सात विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई. मैन ऑफ द मैच मिचेल स्पेवसन को मिला जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हार्दिक पांड्या को दिया गया.

187 रनों का पिछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पारी की दूसरी गेंद पर लोकेश राहुल शून्य के स्कोर पर मैक्सवेल को विकेट गंवा बैठे. इसके बाद कप्तान कोहली और धवन ने पारी को आगे बढ़ाया और पहले पावर प्ले यानी 6 ओवर में 55 पन जोड़ लिए. हालांकि जब स्कोर 74 पहुंचा तब शिखर धवन स्पेवसन की गेंद पर 28 रनों पर आउट हुए. टीम इंडिया ने 11 ओवर में 87 रन पूरे किए थे. इसके बाद संजू सैमसन आए लेकिन वो भी जल्दी चलते बने. वहीं कोहली ने अपने पांचास रन पूरे किए जबकि टीम का स्कोर 100 पहुंचा. वहीं श्रेयर अय्यर की लंबी पारी नहीं खेल पाए और स्वेपसन को विकेट दे बैठे और शून्य पर आउट किया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कोहली के साथ मिलकर शानदार शॉर्ट्स लगाए. जब लगा था किप पांड्या सेट हो गए तभी जैम्मा ने 20 रनों के स्कोर पर उन्हें आउट किया. पांड्या के कुछ देर बाद कोहली भी 85 रनों पर टाय का शिकार बने.  सुंदर भी लंबी पारी नहीं खेल पाे जबकि ठाकुर ने शॉट लगाकर मैच में वापसी की लेकिन जीत के लिए वो काफी नहीं थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्याद स्पेवसन ने तीन  मैक्सवेल, जैम्पा, एबट और टाय ने एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS : उमेश यादव ने चटकाए चार विकेट,  रिधिमान साहा का अर्धशतक, विराट की चिंता कम

इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने को कहा. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दूसरे ओवर में एरोन फिंच के रुप में लगा जिनको सुंदर ने आउट किया. उसके बाद मैथ्यू वेड ने भारतीय गेंदबाजों पर अटैक किया और ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर्स में अपने 51 रन पूरे किए. वहीं सुंदर ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए स्मिथ को 24 रनों पर बोल्ड किया और ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर्स 82 रन बना लिए थे. 

दूसरी ओर मैथ्य वेड ने इस सीरीज का दूसरा और करियर का तीसरा अर्धशतक लगा दिया.इसके बाद मैक्सवेल ने कुछ आतिशी शॉट्स लगाए.14 ओवर्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 124 रन बनाए थे. इसके बाद जल्दी जल्दी मैक्सवेल ने अटैक किया और स्कोर को 150 के पार पहुंचाया दिया, हालांकि मैक्सवेल को कई मौके मिले जो भारत पर भारी पड़े. इसके साथ मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और स्कोर को 160 के पार पहुंचा दिया. वहीं मैथ्यू वेट 80 रनों पर आउट हुए. इसके बाद आखिरी ओवर में नटराजन ने मैक्सवेर को 54 रनों पर पवेलियन पहुंचाया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी. सुंदर 2, नटराजन और ठाकुर को एक एक विकेट मिले. 

Source : Sports Desk

ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment