Advertisment

Phillip Hughes: आज ही के दिन हुई थी फिलिप ह्यूज की मौत, मैच के दौरान लगी थी सीन एबॉट की बाउंसर

फिलिप ह्यूज ने अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले ही अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Phillip Hughes: आज ही के दिन हुई थी फिलिप ह्यूज की मौत, मैच के दौरान लगी थी सीन एबॉट की बाउंसर

गेंद लगने के बाद मैदान पर गिरे फिलिप ह्यूज( Photo Credit : getty images)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में 25 नवंबर 2019 को मैच के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर पर घायल हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की आज ही के दिन 27 नवंबर 2014 को मृत्यु हो गई थी. वो मैच सिडनी में खेला गया था. ह्यूज की पुण्यतिथि के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के तमाम क्रिकेटरों ने दिवंगत युवा विकेटकीपर/बल्लेबाज को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ह्यूज को याद करते हुए कहा कि जिस दिन उनके साथ यह हादसा हुआ, उस दिन खेल अप्रासंगिक हो गया था.

View this post on Instagram

Miss you bro #408

A post shared by Steve Smith (@steve_smith49) on

ये भी पढ़ें- H'BDAY Suresh Raina: विराट और रोहित से पहले कर दिया था ये कारनामा, कोच की बेटी को बनाया जीवनसाथी

फिलिप के 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले ही उनका निधन हो गया. स्मिथ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘वह ‘केयरफ्री’ सप्ताह था, अगर क्रिकेट की बात करें. उस समय लगा कि क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘छोटी छोटी बातें अक्सर याद आती रहती हैं. इससे उसकी याद आती है. ऐसा बार बार होता है.’’

View this post on Instagram

Everyday I think of you, but this week even more. Wish you were here buddy

A post shared by Michael Clarke (@michaelclarkeofficial) on

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में BJP की दुर्गति पर RJD ने लिए मजे, लिखा- 'बाबा जी का ठुल्लू, डूब जा भर पानी चुल्लू'

पूर्व कप्तान और ह्यूज के करीबी दोस्त माइकल क्लार्क ने कहा, ‘‘ मैं रोज तुम्हें याद करता हूं लेकिन आज बहुत याद आ रहा हूं. काश तुम यहां होते दोस्त.’’ क्लार्क ने ह्यूज की अर्थी को कंधा भी दिया था. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने कहा, ‘‘ह्यूज आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं. अपने परिवार को समर्पित व्यक्ति, वफादार दोस्त, लोकप्रिय साथी और बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर.’’

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Cricket News steve-smith Cricket Australia Michael Clarke sean abott Phillip Hughes 63 Not Out
Advertisment
Advertisment
Advertisment