/newsnation/media/media_files/2025/07/23/aus-vs-wi-2025-07-23-09-11-32.jpg)
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को रौंदा, 15.2 ओवर में ही मुकाबला किया खत्म, ये दो रहे जीत के हीरो Photograph: (X)
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरी. जमैका में खेले गए इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत लिया. कंगारुओं ने पूरे दबदबे के साथ विंडीज टीम को 8 विकेटों से पराजित कर दिया.
उन्होंने 4.4 ओवर रहते मैच अपनी झोली में डाल लिया. उनके लिए दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. गेंदबाजी में एडम जैम्पा और बल्लेबाजी में जोश इंग्लिस का जलवा देखने को मिला.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को रौंदा
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया. कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही. ओपनर ब्रैंडन किंग ने 36 गेंदों पर 51 रन जड़े. वहीं आखिर में आंद्रे रसेल के बल्ले से 15 बॉल पर 36 रनों की पारी निकली.
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 3 विकेट चटकाए. वहीं मैक्सवेल और नाथन एलिस के खाते में दो-दो विकेट आए. लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो विकेट 42 के स्कोर पर गिर गए. यहां से जोश इंग्लिस और कैमरून ग्रीन ने शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी. इंग्लिस ने 78 व ग्रीन ने 56 रनों की जोरदार पारियां खेली. कंगारुओं ने 28 बॉल रहते मैच समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: England Women vs India Women: भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में पटका, सीरीज पर किया कब्जा
ये दो खिलाड़ी रहे कंगारुओं की जीत के हीरो
वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा और जोश इंग्लिस ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. जैम्पा ने लाजवाब बॉलिंग करते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 29 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
जिसमें ब्रैंडन किंग, रॉस्टन चेज व शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे. बल्लेबाजी में इंग्लिस ने धमाल मचा दिया. विकेटकीपर बैटर ने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 78 रन ठोके. जिसमें 7 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 236.36 का रहा. जीत की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Josh Inglis (78* off 33) and Cameron Green (56* off 32) have spoiled Dre Russ's farewell party at Sabina Park as the Aussies romp to a 2-0 series lead
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 23, 2025
Scorecard: https://t.co/V5lRinxDA3 | #WIvAUSpic.twitter.com/CeSYLZ1itr