/newsnation/media/media_files/2025/07/21/wi-vs-aus-2025-07-21-09-25-55.jpg)
WI vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 7 गेंदें पहले किया परास्त, महज 3 विकेटों से जीता पहला टी20 मैच Photograph: (X)
WI vs AUS 1st T20: पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला गया. 20 जुलाई को जमैका में इस रोमांचक मैच का आयोजन किया गया.जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 3 विकेटों से जीत लिया.
जीत की बदौलत कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस मैच में उनके लिए मिचेल ओवन ने शानदार प्रदर्शन किया. जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को किया पराजित
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई मेजबान वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया. उनके लिए कप्तान शे होप ने 39 गेंदों पर 55 रन बनाए. जिसमें 4 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. वहीं रोस्टन चेज ने भी 32 बॉल का सामना करके ताबड़तोड़ 60 रन ठोके.
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो बेन ड्वारशियस ने चार ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: बाबर रिजवान के बिना पाकिस्तान का हाल और बेहाल, बांग्लादेश से भी नहीं जीत सके, बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में बेन ड्वारशियस का जलवा देखने को मिला. वहीं बल्लेबाजी में कैमरून ग्रीन और मिचेल ओवन ने बेहतरीन पारियां खेली. ग्रीन ने 26 गेंदों पर 51 और मिचेल ने 27 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. मिचेल ओवन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने बॉलिंग में भी एक विकेट चटकाया था.
वेस्टइंडीज के लिए शे होप और रोस्टन चेज ने बल्ले से काफी प्रभावित किया. गेंदबाजी में जेसन होल्डर ने चार ओवर में 32 रन खर्च कर दो बल्लेबाजों का शिकार किया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
It got tight down the stretch, but debutant Mitch Owen and Cam Green stood out as Australia got over the line.
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 21, 2025
SCORECARD: https://t.co/ufzWlsMljU | #WIvAUSpic.twitter.com/0HBrlCyJwY
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने मचाया धमाल, त्रिकोणीय श्रृंखला का अपना दूसरा मुकाबला जीता, 17.2 ओवर में ही मैच किया समाप्त