टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया, इस साल होस्टिंग के मूड में नहीं सीए

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी 20 विश्व कप की मेजबानी करने के इच्छुक नहीं है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Cricket Australia

केविन रॉबर्ट्स( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी 20 विश्व कप की मेजबानी करने के इच्छुक नहीं है. बोर्ड ने कहा है कि वह 2022 में होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी हासिल करने के बजाय 2021 संस्करण की मेजबानी करना चाहेगा. 2021 टी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में होना है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वित्तीय और वाणिज्य मामले मामलों की समिति को गुरुवार को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण टी-20 विश्व कप को शिफ्ट करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- माहौल ठीक नहीं रहा तो सिर्फ एक ही जगह खेली जा सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

आईसीसी के इसके जवाब में सीए को एक पत्र लिखकर पूछा है कि अगर बोर्ड इस वर्ष टूर्नामेंट की मेजबानी करने में सक्षम नहीं होता है तो फिर से कौन सा विकल्प बेहतर रहेगा. एडिंग्स ने आईसीसी को बताया कि ऑस्ट्रेलिया अगले साल इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि यह टूर्नामेंट 2022 तक स्थगित हो. आईसीसी बोर्ड की शशांक मनोहर की अध्यक्षता में गुरुवार को टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई थी, जिसमें आईसीसी टी 20 विश्व कप को लेकर फैसला 10 जून तक टाल दिया गया. आईसीसी की 10 जून को होने वाली बैठक में इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले टी 20 विश्व कप को लेकर फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वकार यूनिस का ट्विटर हैक कर लाइक की गई पोर्न वीडियो, अब सोशल मीडिया पर नजर नहीं आएंगे पाक दिग्गज

इससे पहले, आईएएनएस ने खबर दी थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टी20 विश्व कप के मेजबानी अधिकार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ एक्सचेंज करने के मूड में नहीं है. अधिकारी ने आईएएनएस से कहा था, "ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई 2021 टी-20 विश्व का आयोजन अधिकार सीए को सौंप सकता है और हम 2022 टी-20 विश्व कप का आयोजन कर सकते हैं. लेकिन मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. अगर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप नहीं हो पाता है तो फिर यह 2022 में होगा, तब हम क्या महसूस करेंगे."

ये भी पढ़ें- तो क्या विश्व कप में टीम इंडिया जानबूझकर इंग्लैंड से हारी थी मैच, बेन स्टोक्स ने दूर की पाकिस्तान की गलतफहमी

अगर इस साल टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो ऐसे में बीसीसीआई को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आयोजन कराने का विंडो मिल जाएगा. कोविड-19 महामारी के चलते इस साल टी20 वल्र्ड कप का आयोजन होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है.

Source : IANS

T20 World Cup Cricket News Cricket Australia ICC T20 World Cup 2021 ICC T20 World Cup 2020 Australia Cricket News
Advertisment
Advertisment
Advertisment