India vs Australia Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का 9 फरवरी से आगाज होगा. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है. इस सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर टीम इंडिया (Team India) का मजाक बनाने की कोशिश की तो पूर्व भारतीय ओपनर ने आकाश चोपड़ा ने भी तीखा सवाल पूछ लिया. इस सवाल पर ऑस्ट्रेलिया को मिर्ची जरुर लगी होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कैसे पड़ा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम? जानें इसका पूरा इतिहास
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ट्विटर अकाउंट क्रिकेट.कॉम.एयू (cricket.com.au) ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के 36 रन पर ऑल आउट होने का वीडियो शेयर किया था. इसके कैप्शन में एक हैरानी भरे इमोजी के साथ लिखा था, '36 रन पर ऑल आउट! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत गुरुवार से होने जा रही है.' इस पर आकाश चोपड़ा ने सिर्फ दो शब्द का सवाल पूछा जिसके देख क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इससे मिर्ची जरूर लगी होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऋषभ पंत की वो पारी, गाबा का टूटा था घमंड, अपने बाजीगर को मिस करेगी टीम इंडिया
जैसे ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत का 36 रन पर ऑल आउट होने का वीडियो शेयर किया. इसके तुरंत बाद आकाश ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पूछ लिया कि उस सीरीज का स्कोर लाइन क्या है. आकाश ने लिखा, 'और सीरीज का स्कोर लाइन क्या था? सिर्फ पूछ रहे हैं.'
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो वीडियो शेयर किया है वो पिछले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का है. सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड (Adelaide Test) में खेला गया. उस मैच में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में महज 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी. टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली थी. लेकिन, इसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त कमबैक किया था और अगले 3 में से 2 टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम की थी. आकाश ने इसी स्कोरलाइन की बात की.