IND vs AUS: 2019 विश्व कप की दावेदारी के लिए भारत दौरा आखिरी शर्त नहीं: जस्टिन लैंगर

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) कोहनी की चोट से उबर रहे हैं जबकि मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, बिली स्टेनलेक जैसे खिलाड़ियों को भी भारत दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: 2019 विश्व कप की दावेदारी के लिए भारत दौरा आखिरी शर्त नहीं: जस्टिन लैंगर

IND vs AUS: 2019 विश्व कप की दावेदारी के लिए भारत दौरा आखिरी शर्त नहीं: जस्टिन लैंगर

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा है कि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं होने के बावजूद चोटिल स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) सहित अन्य खिलाड़ी विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) कोहनी की चोट से उबर रहे हैं जबकि मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, बिली स्टेनलेक जैसे खिलाड़ियों को भी भारत दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया है जहां टीम को दो टी20 और 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं.

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) की वेबसाइट से कहा, ‘आप इस दौरे का हिस्सा हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसके बावजूद टीम में स्थान मौजूद हैं लेकिन विश्व कप करीब है और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) जैसे खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी होगी.’

और पढ़ें: विराट कोहली के साथ एक दिन बिताना चाहती है ये वर्ल्ड फेमस सिंगर, अनुष्का से अदला-बदली की बात पर मिला ऐसा जवाब 

कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा, ‘यहां प्रतिस्पर्धा होगी लेकिन यह अच्छा है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को हमेशा मुस्तैद रहना होगा और हर मौके पर शानदार खेल दिखाना होगा.’

और पढ़ें: World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, बॉलिंग कोच ने दिया इस्तीफा 

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) निराश हैं कि टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के कारण भारत दौरे पर नहीं जा पाएंगे.

Source : News Nation Bureau

Mitchell Starc justin langer Mitchell Marsh matthew wade Cricket Australia cricket world cup India national cricket team Australia national cricket team
Advertisment
Advertisment
Advertisment