IND vs AUS: ODI टीम में बदलाव के मूड में नहीं BCCI, T20 सीरीज से रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम

पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज दो मार्च को हैदराबाद में शुरू होगी जबकि इसके बाद नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और दिल्ली (13 मार्च) में मैच होंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs AUS: ODI टीम में बदलाव के मूड में नहीं BCCI, T20 सीरीज से रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम

ODI टीम में बदलाव के मूड में नहीं BCCI, रोहित को मिल सकता है आराम

Advertisment

राष्ट्रीय चयन समिति 15 फरवरी को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी तो इसमें किसी तरह का प्रयोग करने की संभावना नहीं है. पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज दो मार्च को हैदराबाद में शुरू होगी जबकि इसके बाद नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और दिल्ली (13 मार्च) में मैच होंगे.

इसी दिन विशाखापत्तनम (24 फरवरी) और बेंगलुरू (27 फरवरी) में होने वाले दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की टीम की घोषणा भी की जाएगी. पता चला है कि टीम प्रबंधन और चयन समिति के बीच सहमति है और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेलने वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है.

विश्व कप के दावेदार सभी खिलाड़ियों को आजमाने के लिए चयनकर्ता एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए 15 की जगह 16 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं.

और पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम, विश्व कप से पहले हो सकती है रहाणे-राहुल की वापसी 

चयन प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा, 'संभावना है कि रोहित शर्मा को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से आराम दिया जा सकता है क्योंकि विराट कोहली वापसी कर रहा है. लेकिन जहां तक एकदिवसीय टीम के चयन का सवाल है तो कोई प्रयोग नहीं होगा क्योंकि सिर्फ पांच मैच बचे हैं.'

खिलाड़ियों पर पड़ रहे बोझ के प्रबंधन के बारे में अधिकारी ने कहा, 'एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले हमारे अधिकांश खिलाड़ियों को ढाई हफ्ते का अच्छा आराम मिलेगा. पांच मैचों की सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जा सकता है लेकिन किसी को भी टीम से बाहर रखकर आराम नहीं दिया जाएगा. काम के बोझ का प्रबंधन आईपीएल के दौरान अधिक होगा.'

उन्होंने कहा, 'फिलहाल दो स्थान उपलब्ध हैं. दूसरे विकेटकीपर के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच टक्कर है जबकि तीसरे सलामी बल्लेबाज का स्थान भी है. टीम प्रबंधन कम से कम पहले तीन मैचों के दौरान प्रयोग नहीं करेगा.’

और पढ़ें: ICC T20 Rankings: न्यूजीलैंड दौरे पर मिली हार लेकिन मंधाना-जेमिमा की रैंकिंग में उछाल 

कुछ लोगों का माना जा रहा है कि अंतिम दो वनडे से शिखर धवन को आराम दिया जा सकता है और देखा जा सकता है कि लोकेश राहुल ने फॉर्म वापस हासिल कर ली है या नहीं.

उन्होंने कहा, 'हालांकि हैरानी भरा चयन की संभावना नहीं है. यह सिर्फ इतना मामला है कि मैच के दिन कौन खेलेगा. बुमराह, भुवनेश्वर और शमी सभी फिट और उपलब्ध हैं. खलील के साथ, इन चारों को रोटेट किया जा सकता है जिससे कि सही संयोजन पता चल सके.'

Source : News Nation Bureau

Rishabh Pant Virat Kohli jasprit bumrah Rohit Sharma shikhar-dhawan kl-rahul dinesh-karthik bhuvneshwar kumar Icc World Cup 2019 India vs Australia 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment