भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की टीम रविवार को पहला टी-20 मैच खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कंगारुओं को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं. तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भारत को उसी की धरती पर हराकर हिसाब चुकता करने के लिए बेताब है.
ये भी पढ़ें- IPL: 4 महीने तक मैदान से बाहर रहने के बाद इस विस्फोटक बल्लेबाज की हुई वापसी, KKR ने ली राहत की सांस
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD के अलावा हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. इसके अलावा आप न्यूज स्टेट की वेबसाइट https://www.newsstate.com/ पर भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सभी मैचों का लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: 126 करोड़ रुपये के जमीन-घोटाले की जांच करने पहुंची CBI टीम पर हमला, शिकायत दर्ज
इस प्रकार होंगी दोनों टीमें
इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, विजय शंकर, केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत, मयंक मार्कंडेय, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: ऐरॉन फिंच (कप्तान), ग्लैन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, एलेक्स कैरी, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, डार्सी शॉर्ट, नाथन लियोन, एश्टन टर्नर, एडम जंपा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जेसन बेहरनडॉर्फ, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, नाथन कोल्टर नाइल.
Source : Sunil Chaurasia