Advertisment

AUS vs NZ: सीरीज गंवाने के बाद सम्मान बचाने उतरेगी न्यूजीलैंड की टीम

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुुरुआती दो मैचों में न्यूजीलैंड को हराकर 2-0 की बढ़त बना चुका है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
AUS vs NZ: सीरीज गंवाने के बाद सम्मान बचाने उतरेगी न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/CricketAus)

Advertisment

न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे पर अपना सम्मान बचाने उतरेगी. हालांकि खिलाड़ियों के लिये यहां जंगल में लगी आग के धुंए से कुछ परेशानी हो सकती है. न्यू साउथ वेल्स में जंगल में लगी आग से शनिवार को मैच के दूसरे दिन सबसे ज्यादा चुनौती मिलेगी क्योंकि इस दिन तापमान और धुआं बढ़ सकता है. क्रिकेट अधिकारियों के लिये धुएं का मुद्दा जटिल है क्योंकि यह इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, राज्य सरकारों और आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के वायु गुणवत्ता संबंधित दिशानिर्देशों पर निर्भर हैं.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में बच्‍चों की मौत पर पीएम मोदी-योगी से कांग्रेस मांग रही थी इस्‍तीफा, अब कोटा को लेकर फंसी

बहरहाल, ‘सुरक्षित’ क्या है, इस पर असंमजस है इसलिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया और खिलाड़ियों का संघ दृश्यता और हवा की गुणवत्ता पर बेहतर प्रोटोकाल बनाने पर काम कर रहा है. जंगल की आग से निकलने वाले जहरीले धुंए के कारण इस महीने कैनबरा में बिग बैश लीग मैच स्थगित कर दिया गया था. इस समय यह अंपायरों के फैसले पर निर्भर होगा कि परिस्थितियां सुरक्षित हैं या नहीं. पर्थ और मेलबर्न में पहले दो टेस्ट में न्यूजीलैंड को चार दिन के अंदर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें- उन्नाव : जलाकर मारी गई सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के मामले में 360 पेज की चार्जशीट दाखिल

श्रृंखला गंवाने के बाद वह अब सम्मान बचाने की कोशिश में होगा. कोच गैरी स्टेड ने भी स्वीकार किया कि मेलबर्न में न्यूजीलैंड की टीम फिर आस्ट्रेलिया से पिछड़ गयी जिसमें उन्हें 247 रन से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें हरसंभव प्रयास कर वापसी करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुछ विभागों में सुधार करना होगा और आस्ट्रेलिया को लंबे समय तक दबाव में रखना होगा.’’

ये भी पढ़ें- चार दिन के टेस्‍ट मैच के प्रस्‍ताव के खिलाफ उठने लगी आवाजें, अब इन्‍होंने किया विरोध

स्टेड ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया के पास तीन गेंदबाज हैं जो 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और एक स्पिनर (नाथन लियान) है जिसने 300 टेस्ट विकेट हासिल किये हैं.’’ वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्पष्ट किया कि श्रृंखला जीतने के बावजूद उनकी टीम की आराम करने की कोई इच्छा नहीं है.

Source : Bhasha

Cricket News Sports News aus vs nz Australia vs New Zealand Sydney Test Australia vs New Zealand Test Australia New Zealand Test Series
Advertisment
Advertisment