Advertisment

AUS vs NZ: विल यंग के शतक पर भारी पड़ी स्मिथ-मैक्सवेल की जोड़ी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया की टीम एक जून को विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने से पहले इंग्लैंड में तीन अभ्यास मैच खेलेगी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
AUS vs NZ: विल यंग के शतक पर भारी पड़ी स्मिथ-मैक्सवेल की जोड़ी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

image courtesy: cricket.com.au

Advertisment

स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल की बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया एकादश ने शुक्रवार को यहां बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ ने 108 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की पारी खेली जबकि मैक्सवेल ने महज 48 गेंद पर 70 रन जड़े. मेजबान टीम 287 रनों का पीछा कर रही थी. स्मिथ को मैच के दौरान कोहनी में चोट लगी जो ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय हो सकता है. गेंदबाजी में पैट कमिंस ने आठ ओवर में 32 रन देकर चार और मिशेल स्टार्क ने 35 रन देकर एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- विश्व कप टीम से एलेक्स हेल्स के बाहर होने के बाद काफी खुश हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानें क्या बोले जो रूट

एरोन फिंच की गैरमौजूदगी में एलेक्स कैरी टीम की कप्तानी कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक जून को विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने से पहले इंग्लैंड में तीन अभ्यास मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए. विल यंग (111) और जॉर्ज वर्कर (59) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. जिमी नीशम ने भी 27 गेंदों पर 39 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए डेविड वार्नर (2) का बल्ला नहीं चला, लेकिन उस्मान ख्वाजा (23), शॉन मार्श (32) और मार्कस स्टोइनिस (15) ने अच्छी बल्लेबाजी की.

Source : IANS

NEW ZEALAND australia steve-smith Glenn Maxwell aus vs nz will young George Worker
Advertisment
Advertisment