तेज गेंदबाज पैट कमिंस के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन श्रीलंका को पारी और 40 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई. पहली पारी में 179 रन से पिछड़ने के बाद श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में भी कमिंस (23 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 50 . 5 ओवर में 139 रन पर ढेर हो गई. झाय रिचर्डसन ने 19 रन देकर दो जबकि नाथन लियोन ने 17 रन देकर एक विकेट चटकाया. श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (32) ही 30 रन के आंकड़े को पार कर पाए.
कमिंस ने मैच में 62 रन देकर 10 विकेट चटकाए. उन्होंने 19 मैच के अपने करियर में पहली बार मैच में 10 विकेट हासिल किए. श्रीलंका ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 17 रन से की. टीम ने दूसरे ओवर में ही कप्तान दिनेश चांदीमल (00) का विकेट गंवा दिया जिनका कमिंस की गेंद पर पदार्पण कर रहे कर्टिस पेटरसन ने कैच लपका.
और पढ़ें: IND vs NZ: गणतंत्र दिवस पर भारतीय टीम ने पहली बार दिया जीत का तोहफा, सीरीज में 2-0 की बढ़त
कमिंस ने इसके बाद कुसाल मेंडिस (01) और रोशन सिल्वा (03) को भी पवेलियन भेजकर श्रीलंका का स्कोर 35 रन पर चार विकेट किया. रिचर्डसन ने धनंजय डिसिल्वा (14) को आउट करके श्रीलंका को पांचवां झटका दिया.
कमिंस ने 79 रन के स्कोर पर थिरिमाने को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराके पारी का पांचवां विकेट हासिल किया. निरोशन डिकवेला (24) और सुरंगा लकमल (24) ने श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने जल्द ही जीत की औपचारिकता पूरी की. चोटिल लाहिरू कुमारा बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.
और पढ़ें: IND vs NZ: माउंट माउंगानुई में शिखर-धवन ने तोड़ा सचिन-सहवाग का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी में 144 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 323 रन बनाकर 179 रन की बढ़त हासिल की थी. श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट एक फरवरी से कैनबरा में खेला जाएगा.
Source : News Nation Bureau