Advertisment

AUS vs SL: डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में जड़ा पहला शतक, 134 रनों से हारा श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया की टी-20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है जबकि श्रीलंका की यह सबसे बड़ी हार है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
AUS vs SL: डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में जड़ा पहला शतक, 134 रनों से हारा श्रीलंका

शतक जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए डेविड वॉर्नर( Photo Credit : twitter.com/ICC)

Advertisment

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर का मानना है कि उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन इससे भी बड़ी बात टीम की जीत में योगदान है. वॉर्नर ने रविवार को यहां श्रीलंका के साथ खेले गए पहले टी-20 मैच में 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली और टी-20 में अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें- इस स्टेडियम में खेला जाएगा टीम इंडिया का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच, BCB के कन्फर्मेशन का इंतजार

वॉर्नर के दमदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 134 रनों से करारी से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया की टी-20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है जबकि श्रीलंका की यह सबसे बड़ी हार है. वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, "टीम में अपना योगदान देने और उसे शानदार स्थिति में पहुंचाने का बहुत ज्यादा मतलब है. यह एक बड़ी उपलब्धि थी लेकिन बोर्ड पर शानदार स्कोर लगाना अच्छा था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में बड़े लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से मुश्किल होता है."

ये भी पढ़ें- विदेशी क्रिकेटरों ने फैंस को दी दीपावली की शुभकामनाएं, शोएब अख्तर ने ट्विटर पर लिखा..

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंकाई टीम नौ विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी. उन्होंने कहा, "आप यह भूल जाते हैं कि कार्यक्रम वास्तव में कितना व्यस्त है. ऑस्ट्रेलिया में आपको हमेशा अच्छा सपोर्ट मिलता है. लोग आते हैं और मैच देखते हैं, इससे हम रोमांचित होते हैं."

Source : आईएएनएस

david-warner david warner century AUS vs SL Australia vs Sri Lanka Australia Vs Sri Lanka Series Australia vs Sri Lanka T20
Advertisment
Advertisment
Advertisment