भारत के खिलाफ मिली जीत से विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा जबरदस्त फायदा: साइमन कैटिच

बॉल टेम्परिंग में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर 28 मार्च के बाद वापसी कर सकेंगे. कैटिच ने कहा कि इन दोनों के आने से ऑस्ट्रेलिया को जरूरी अनुभव मिलेगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
भारत के खिलाफ मिली जीत से विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा जबरदस्त फायदा: साइमन कैटिच

साइमन कैटिच

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साइमन कैटिच का मानना है कि भारत के खिलाफ मिली सीरीज जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप में बढ़े हुए आत्मविश्वास से जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में हाल ही में पांच मैचों सीरीज में 3-2 से मात दी है. ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज तब जीती जब वह शुरुआती दो मैच हार चुकी थी. कैटिच ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, "कितना मुश्किल सीजन रहा, यह देखते हुए यह शानदार परिणाम है. पहली बार ऑस्ट्रेलिया में भारत के हाथों हारना काफी मुश्किल था. भारत आकर जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को पूरा श्रेय जाता है."

ये भी पढ़ें- Video: विराट कोहली की ही गलती से भारत ने गंवाई सीरीज, कप्तान की इस खामी ने डुबो दी देश की इज्जत

उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम बीते 12 महीनों से अच्छी वनडे क्रिकेट नहीं खेल रही थी. इसलिए मुझे लगता है कि उन्होंने यहां भारत में जो दिखाया, वो उनकी प्रतिबद्धता थी." ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज जीत के हीरो दो शतक जमाने वाले उस्मान ख्वाजा, लेग स्पिनर एडम जाम्पा और एश्टन टर्नर जैसे खिलाड़ी रहे. कैटिच ने कहा, "कुछ नए चेहरे आए और उन्होंने मौके का फायदा उठाया. शीर्ष क्रम में उस्मान ख्वाजा थे, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. एश्टन ने निचले क्रम में पारी को बखूबी संभाला. इसने ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को विश्व कप से पहले कुछ रोचक फैसले लेने का मौका दिया है."

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: मयंक अग्रवाल की आंधी में उड़ा महाराष्ट्र, 8 विकेट से जीत दर्ज कर कर्नाटक बना चैंपियन

बॉल टेम्परिंग में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर 28 मार्च के बाद वापसी कर सकेंगे. कैटिच ने कहा कि इन दोनों के आने से ऑस्ट्रेलिया को जरूरी अनुभव मिलेगा. उन्होंने कहा, "स्मिथ और वार्नर के आने से टीम को जरूरी आत्मविश्वास मिलेगा. मुझे लगाता है कि यह ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात है. उम्मीद है कि यह पूरे इंग्लिश समर में जारी रहेगा."

Source : IANS

INDIA australia ipl kkr india vs australia world cup Simon Katich
Advertisment
Advertisment
Advertisment