पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, इस देश को बताया World Cup का दावेदार

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) की वेबसाइट क्रिकेट डाट कॉम डाट एयू से कहा कि निलंबित बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) खिताब बरकरार रख सकता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, इस देश को बताया World Cup का दावेदार

रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, इस देश को बताया World Cup का दावेदार

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत और इंग्लैंड आगामी एकदिवसीय विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार होंगे लेकिन उनकी टीम के पास भी खिताब के बचाव करने का पूरा मौका होगा. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) की वेबसाइट क्रिकेट डाट कॉम डाट एयू से कहा कि निलंबित बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) खिताब बरकरार रख सकता है.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया (Australia) विश्व कप जीत सकता है तो उन्होंने कहा, ‘बिलकुल जीत सकता है. मौजूदा फॉर्म को देखे तो भारत और इंग्लैंड अभी सबसे मजबूत टीमें है, लेकिन आप हमारी टीम में डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को जोड़ लेंगे तो हमारी टीम भी दूसरी टीमों की तरह मजबूत नजर आएगी.’

और पढ़ें: IND vs NZ: हैमिल्टन में महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनें 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सहायक कोच नियुक्त किए गए पूर्व कप्तान रिकी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि हाल के दिनों में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम खिताब बचाने में सक्षम है. आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के न होने से संघर्ष कर रही है. उसका यह संघर्ष इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए चिंता का विष्य है, जहां टीम को अपना खिताब बचाने उतरना है. 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 2015 में हुए विश्व कप में खिताब जीता था. 

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 1996 में पहली बार विश्व कप खेला था. उन्होंने कुल पांच बार विश्व कप में बल्लेबाजी की है, जिसमें से तीन में वह उस टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने खिताब जीता है. वह दो बार (2003 और 2007 में) अपनी कप्तानी में टीम को चैम्पियन बना चुके हैं.

और पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी 

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से जब यह पूछा गया कि क्या टीम विश्व कप में अपना खिताब बचा पाएगी, उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर, हमारी टीम ऐसा करने में सफल होगी. इंग्लैंड की परिस्थितियां हमारे अनुकूल है और वहां खेलने से हमें फायदा होगा.' 

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, ' मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं कोच हूं. यह मैंने उस समय भी कहा था जब मैं कोच नहीं था. इंग्लैंड की परिस्थितियां हमारे खिलाड़ियों के खेलने के अनुकूल हैं. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के पास काफी अनुभव हैं. वे दबाव को आसानी से कम कर सकते हैं.'

और पढ़ें: IND vs NZ: हैमिल्टन में भारत को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 26 एकदिवसीय मुकाबले में से सिर्फ चार मैचों को जीतने में सफल रही है और टीम के नये सहायक कोच बने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

Source : News Nation Bureau

Cricket News australia david-warner steve-smith Sports News world cup australia world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment