भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्टेलियाई टीम भारत पहुंच गई है। शुक्रवार की रात ऑस्टेलियाई टीम के आधे खिलाड़ी चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे।
जो खिलाड़ी पहले पहुंचे हैं उसमें नाथन कूल्टर नील, जेम्स फाक्नर, एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टाइनिस, एडम जांपा और केन रिचर्डसन प्रमुख हैं।
कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर आज बांग्लादेश से सीधे चेन्नई पहुंचेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में 5 वनडे मैचों और 3 टी 20 मैच की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मुकाबला 17 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के पास नंबर 1 होने का होगा मौका
श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 5-0 से वनडे सीरीज अपने नाम की थी और इसका फायदा उसे रैंकिंग मे हुआ है। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से महज कुछ दशमलव अंक पीछे है। फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के 117 अंक हैं, मगर ऑस्ट्रेलिया नंबर 2 और भारत नंबर 3 है।
वैसे, ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत का दौरा आसान नहीं होने वाला है। कंगारू टीम को अपने पिछले दो भारत दौरे में हारा का सामना करना पड़ा था। 2010 से टीम इंडिया घर पर ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज़ नहीं हारी है।
ये भी पढ़ें: सानिया मिर्जा और पेंग शुआई की जोड़ी बाहर, सेमीफाइनल में सीधे सेटों में मिली हार
HIGHLIGHTS
- ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज के लिए चेन्नई पहुंची
- 17 सितंबर को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच
Source : News Nation Bureau