Advertisment

आखिरकार खत्म हुआ आस्ट्रेलिया क्रिकेट में वेतन विवाद

आस्ट्रेलिया क्रिकेट में बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच लंबे समय से चला आ रहा वेतन विवाद खत्म हो गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
आखिरकार खत्म हुआ आस्ट्रेलिया क्रिकेट में वेतन विवाद

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

आस्ट्रेलिया क्रिकेट में बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच लंबे समय से चला आ रहा वेतन विवाद खत्म हो गया है। इस विवाद के खत्म होने के साथ ही आस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे की राह साफ हो गई है।

Advertisment

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलिस्टर निकोलसन के बीच गुरुवार को नए करार को लेकर सहमति बन गई है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है, 'करार पर सहमति क्रिकेट के खेल के लिए निश्चित रूप से अहम थी। इसके तहत सभी राज्य और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तुरंत अनुबंध में शामिल किया जाएगा। साथ ही तय कार्यक्रम के मुताबिक यह करार बांग्लादेश दौरे के लिए जरूरी था।'

उन्होंने कहा, 'आज हुआ करार दोनों पक्षों को लिए बेहद जरूरी था। बदलाव कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन कई बार यह जरूरी होता है। खेल की देखभाल करने के लिए, क्रिकेट आस्ट्रेलिया समय पर जरूरी बदलाव करने के पक्ष में है।'

सदरलैंड के मुताबिक, 'यह प्रक्रिया आसान नहीं रही। अंत में इतिहास ही बताएगा की यह सही थी या नहीं। दोनों पक्षों की सभी मांगें पूरी नहीं हुई हैं। मुझे लगता है कि हम सही समझौते पर पहुंचे हैं। एक ऐसा समझौता जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो सकें। यह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट और खिलाड़ियों के लिए जरूरी था।'

इस विवाद के सुलझने से आस्ट्रेलिया के 230 खिलाड़ियों को मदद मिलेगी जो 30 जून के बाद बेरोजगार हो गए थे।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन: प्रणॉय और सौरभ वर्मा न्यूजीलैंड ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में

आस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के अलिस्टेयर निकोलसन ने कहा, "एसीए की कार्यकारी परिषद महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को सीए और एसीए के बीच हुए इस नए एमओयू को कबूल करने की सिफारिश करेगी।"

उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी अब इस करार को देखेंगे और हम उनसे कहेंगे की आप इसका समर्थन करें। अगले 24 घंटे में हम खिलाड़ियों से वोट करवाएंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसका परिणाम सकारात्मक होगा।'

और पढ़ें: कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गुजरात राज्यसभा चुनाव में होगा NOTA का इस्तेमाल

Advertisment

Source : IANS

Australia team australia
Advertisment
Advertisment