ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर जेम्स फॉकनर अभी जबरदस्त चर्चाओं में चल रहे हैं. उनकी चर्चाओं की मुख्य वजह उनकी एक तस्वीर है, जिसकी वजह से अचानक दुनियाभर में उनकी प्राइवेट जिंदगी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. दरअसल जेम्स फॉकनर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे जन्मदिन के मौके पर अपनी मां और हाउसमेट के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे थे. फॉकनर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ''बॉयफ्रेंड (सबसे अच्छा दोस्त) और मां के साथ बर्थडे डिनर.'' फॉकनर के दोस्त का नाम रॉब जब है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के राउस कोर्ट ने आप के 3 नेताओं के दी बड़ी राहत, अरविंद केजरीवाल समेत इन लोगों पर लगा है मानहानि का केस
फॉकनर की इसी तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने उन्हें 'गे' मान लिया और देखते ही देखते ये तस्वीर दुनियाभर में वायरल हो गई. अब इस बात की चर्चा काफी तेज हो गई कि जेम्स फॉकनर गे हैं. चर्चाओं का स्तर काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से ये अफवाह उन तक पहुंच ही गई कि लोग उन्हें गे समझ रहे हैं. जिसके बाद खुद जेम्स फॉकनर को सफाई देने के लिए एक पोस्ट और डालनी पड़ी, जिसमें उन्होंने साफ किया कि वे गे नहीं हैं. फॉकनर ने अपनी नई पोस्ट में लिखा, ''मेरी तस्वीर को लेकर लोगों को गलतफहमी हुई है, मैं गे नहीं हूं.''
ये भी पढ़ें- IPL 12, RCB vs RR: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज बैंगलोर से भिड़ेगा राजस्थान, विराट सेना कर सकती है बड़ा उलटफेर
फॉकनर ने आगे लिखा, ''LBGT समुदाय और उन्हें मिल रहे फैंस और अन्य लोगों के समर्थन को देखकर काफी अच्छा लग रहा है. रॉब मेरा सिर्फ एक अच्छा दोस्त है. कल रात हमें एक साथ घर में रहते हुए पांच साल पूरे हुए थे. लोगों के समर्थन से अच्छा लग रहा है.' बता दें कि साल 2011 में इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टीवन डेवीस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे गे हैं.
Source : Sunil Chaurasia