Advertisment

विदेशी टूर्नामेंटों में खेलने के लिए तैयार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, डेन क्रिश्चियन जाएंगे इंग्लैंड

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक हरफनमौला क्रिश्चियन इंग्लैंड रवाना होंगे जहां उन्हें घरेलू सत्र शुरु होने के बाद टी20 टूर्नामेंट में नॉटिंघमशर का प्रतिनिधित्व करना है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
australia

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

डेन क्रिश्चियन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेट खिलाड़ी कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद विदेशी टूर्नामेंटों में खेलने के लिए तैयार है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक हरफनमौला क्रिश्चियन इंग्लैंड रवाना होंगे जहां उन्हें घरेलू सत्र शुरु होने के बाद टी20 टूर्नामेंट में नॉटिंघमशर का प्रतिनिधित्व करना है. यह पता चला है कि सैतीस साल के क्रिश्चियन को इंग्लैंड रवाना होने के लिए सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाने के बाद भी खुश नहीं हैं जर्मेन ब्लैकवुड, जानिए क्या है वजह

क्रिश्चियन के अलावा मार्नुस लाबुशेन, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड सहित ऑस्ट्रेलिया के कुल 18 खिलाड़ियों का काउंटी टीमों से करार है. क्रिश्चियन के अलावा हालांकि सभी के करार को रद्द या स्थगित कर दिया गया. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि घरेलू क्रिकेट एक अगस्त से शुरू होगा लेकिन अभी तारीखों की पुष्टि नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को हालांकि ‘ट्रैवल कॉरिडोर छूट’ के कारण 14 दिनों तक पृथकवास में रहने की जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- 4 महीने बाद अभ्यास के लिए मैदान पर उतरे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, Blackcaps ने शेयर की तस्वीरें

ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लिए चुने गये है. टूर्नामेंट के आयोजकों को त्रिनिदाद एवं टोबैगो सरकार ने आयोजन की अनुमति दे दी है. यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से शुरू होगा. सीपीएल की नीलामी में जिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने बोली लगाई उसमें मार्कस स्टोनिस (बारबाडोस ट्रिडेंट्स), क्रिस लिन, बेन डंक (सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स), फवाद अहमद (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स) और क्रिस ग्रीन (गुयाना अमेजॉन वारियर्स) शामिल है. सीपीएल के नियमों के मुताबिक विदेशी खिलाडियों के त्रिनिदाद एवं टोबैगो आने के बाद 14 दिनो तक पृथकवास में रहना होगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से चौपट हुआ BCCI का पूरा प्लान, अगले साल के शेड्यूल पर भी पड़ेगा बुरा असर

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने टीम के सितंबर में इंग्लैंड दौरे का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई कि इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी. लैंगर ने न्यूज कॉर्प से कहा, ‘‘वहां पर अभी भी कौन खेल सकता है और कौन नहीं इसे लेकर काफी सख्त प्रतिबंध हैं. अगर वे इस मुद्दे का निपटारा करते है तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिलेंगे और खिलाड़ी भी जहां संभव है वहां क्रिकेट खेल सकेंगे.’’

Source : Bhasha

Cricket News australia Sports News Australia Cricket Team Cricket Australia County Cricket Caribbean Premier League CPL Dan Christian
Advertisment
Advertisment
Advertisment