ऑस्ट्रलिया के उप-कप्तान बनकर ही खुश हैं तेज गेंदबाज पैट कमिंस, कप्तान टिम पेन को लेकर कही ये बात

कमिंस का कहना है कि कप्तान के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर उन्हें अच्छा लगता है, लेकिन वह फिलहाल टीम के उपकप्तान से ही खुश है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
pat cummins

पैट कमिंस( Photo Credit : cricketaustralia)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन का मानना है कि जब वह कप्तानी छोड़ देंगे तो उपकप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस उनकी जगह लेने के लिए उपर्युक्त होंगे. हालांकि कमिंस का कहना है कि कप्तान के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर उन्हें अच्छा लगता है, लेकिन वह फिलहाल टीम के उपकप्तान से ही खुश है. क्रिकेट डॉट कॉट ने कमिंस के हवाले से कहा, "यह सुनकर अच्छा लगा. मुझे पेन के साथ उप-कप्तान करके अच्छा लग रहा है. मैं उपकप्तान के रूप में ही खुश हूं. वह शानदार है."

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के गरीब हिंदुओं और सिखों के लिए फरिश्ता बने दानिश कनेरिया, जरूरतमंदों को बांटा राशन

उन्होंने कहा, "मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि अभी कप्तानी की बात करना सही नहीं है. खासकर ऐसे समय में, जब पेन और एरॉन फिंच कप्तान के रूप में अपना काम बखूबी कर रहे हैं. अभी इस तरह की बातें बेमानी है." इससे पहले, पेन ने कहा था कि वह 35 साल के हैं और अब युवा नहीं होने वाले हैं. लेकिन कप्तान ने साफ कर दिया था कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ उनका स्थान लेने के इकलौते विकल्प नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- संकट के समय देश की मदद करने पर RCB ने की गौतम गंभीर की तारीफ, KKR के पूर्व कप्तान ने ऐसे दिया धन्यवाद

पेन ने कहा था, "हमारे पास कुछ विकल्प हैं. स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने पहले कप्तानी की है. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो आगे आ रहे हैं. जैसे कि ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशैन और पैट कमिंस." कप्तान ने कहा था, "हम टीम में गहराई लाना चाहते हैं, ताकि जब मेरा समय खत्म हो जाए तो हमारे पास काफी विकल्प हों." स्मिथ पर लगा कप्तानी प्रतिबंध बीते रविवार खत्म हो चुका है. स्मिथ पर 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिेंग के कारण प्रतिबंध लगा था.

Source : IANS

Cricket News Pat Cummins Australia Cricket Team Aaron Finch Tim Paine Australia Cricket News
Advertisment
Advertisment
Advertisment