Advertisment

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये अजूबा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं एलिस पैरी

इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में पैरी ने नाबाद 47 रन की पारी के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस प्रारूप में 1000 रन पूरे करने में सफल रहीं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये अजूबा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं एलिस पैरी

image courtesy: ICC/ Twitter

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की महिला ऑलराउंडर एलिस पैरी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट चटकाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गई हैं. पैरी (नाबाद 47) और कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 43) के बीच अटूट साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां महिला एशेज टूर के दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. पैरी ने पिछले साल नवंबर में विश्व टी20 फाइनल में इंग्लैंड की नैट स्किवर को आउट करके 100वां विकेट हासिल किया था.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 4 स्पिनर्स शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में पैरी ने नाबाद 47 रन की पारी के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस प्रारूप में 1000 रन पूरे करने में सफल रहीं. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पैरी के हवाले से कहा, ''मुझे लगता है कि यह शानदार है लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम संभवत: पुरुषों के बराबर ही खेलते हैं इसलिए मैं अब काफी मैच खेल चुकी हूं- 100 से अधिक.''

ये भी पढ़ें- PKL 7: दबंग दिल्ली की दबंगई जारी, हरियाणा स्टीलर्स को एकतरफा मुकाबले में 41-21 से हराया

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (1416 रन और 98 विकेट) इस उपलब्धि को हासिल करने के काफी करीब थे जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (1471 रन और 88 विकेट) के पास पैरी की बराबरी करने का मौका होगा. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है. तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा.

Source : भाषा

australia Sports News Cricket England Ellyse Perry ashes ashes 2019 women ashes
Advertisment
Advertisment