अक्षर पटेल के जिस ट्वीट पर मच रहा था बवाल, वो निकला फेक, खुद क्रिकेटर ने बताई सच्चाई

Axar Patel Viral Post Is Fake : इन 2 स्क्रीनशॉट्स के वायरल होने के बाद खुद Axar Patel ने इसकी सच्चाई बताई. असल में, एक यूजर ने लिखा- एक फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर अक्षर पटेल के इंस्टाग्राम पेज से लिया गया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Axar Patel Viral Post Is Fake

Axar Patel Viral Post Is Fake( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Axar Patel Viral Post Is Fake : भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में बदलाव किया. इसमें इंजरी के चलते अक्षर पटेल को स्क्वाड से बाहर किया गया और रविचंद्रन अश्विन को टीम में एंट्री मिली. इसके कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर Axar Patel के नाम से एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसने खलबली मचा दी थी. लेकिन, अब खुद अक्षर ने ट्विटर के जरिए साफ कर दिया है की वो पोस्ट फेक है... तो आइए आपको बताते हैं पूरा मामला आखिर है क्या...

वायरल हुआ था Axar Patel का फेक पोस्ट

एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) को क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी. इसके चलते वह पहले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए थे. लेकिन गुरुवार को वह इंजरी के चलते अपकमिंग वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो गए. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया. मगर, इसके बाद एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें लिखा था, कॉमर्स की बजाए सांस लेनी चाहिए थी और एक अच्छा PR हायर करना चाहिए था. वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में कैंची से दिल काटने वाला एक कंकाल भी था. हर किसी को लगा की अक्षर बीसीसीआई के फैसले पर इस तरह से नाराजगी दिखा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी चाचा ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर की ऐसी हरकत, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार

Axar Patel ने बताई सच्चाई

इन 2 स्क्रीनशॉट्स के वायरल होने के बाद खुद Axar Patel ने इसकी सच्चाई बताई. असल में, एक यूजर ने लिखा- एक फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर अक्षर पटेल के इंस्टाग्राम पेज से लिया गया है. लेकिन, सच तो ये है की उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ भी ऐसा पोस्ट नहीं किया है. इसलिए उसको हटाने का सवाल ही नहीं उठता. प्लीज इसे एक ऑफिशियल स्पष्टीकरण मानें, जिसे मैं उनकी ओर से जारी कर रहा हूं. शुक्रिया. इसके बाद अक्षर पटेल ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया और उन स्क्रीनशॉट्स को फेक करार दिया.

Source : Sports Desk

Indian Cricket team टीम इंडिया axar patel आर अश्विन odi WORLD CUP 2023 अक्षर पटेल Axar Patel Viral Post अक्षर पटेल वायरल पोस्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment